जब राम का किरदार निभाने के लिए अरुण गोविल ने छोड़ दी थी सिगरेट

रामायण सीरियल से मशहूर हुए एक्टर अरुण गोविल का आज जन्मदिन है.

इन्होंने रामानंद सागर निर्मित हिन्दी धारावाहिक रामायण में राम की भूमिका निभाई थी.

राम का किरदार निभाने के बाद वो काफी फेमस हो गए.

रामायण से पहले वो विक्रम और बेताल सीरियल में राजा विक्रमादित्य के रोल में नजर आए थे.

 लोगों के दिलों में आज भी उनकी भगवान राम की छवि जिंदा है.

आपको बता दें कि जब रामानंद सागर ने रामायण में अरुण को श्री राम का रोल ऑफर किया, तब उन्हें इस किरदार को निभाने के लिए सिगरेट पीने की आदत छोड़नी पड़ी थी.

रामायण के बाद उन्हें ऐसे ही किरदार ऑफर होने लगे जिसके बाद अरुण ने लगभग 10 सालों तक फिल्मों से दूरी बना ली थी.

अरुण गोविल का जन्म उत्तरप्रदेश में हुआ.

अरुण गोविल को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था.

पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने कई नाटकों में काम भी किया था.

अरुण गोविल ज्यादातर पारिवारिक फ़िल्मों में काम करते थे.

अरुण गोविल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.

वो अक्सर अपने पोस्ट के जरिए वो फैंस के साथ अपनी एक्टिविटी शेयर करते रहते हैं.

 राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड आदिल संग रचाई शादी...