Amit Shah B'day: जानें कैसा रहा उनका ब्रोकर से लेकर गृह मंत्री बनने तक का सफर
देश के गृह मंत्री अमित शाह आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं
अमित शाह का जन्म 22 अक्टूबर 1964 को मुंबई में हुआ
उनकी राजनीति को एक तरह से मोदी की राजनीति के इर्द गिर्द माना जाता है
लेकिन, शाह, पीएम मोदी से बतौर बीजेपी सदस्य एक साल सीनियर हैं
अमित शाह अपनी सियासी सफर की शुरूआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से की
अमित शाह 1983 में एबीवीपी से जुड़े और चार साल तक संगठन के लिए काम करते रहे
इसके बाद वे साल 1987 में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बन गए
अमित शाह शुरू से ही अपने चुनावी प्रंबधन के लिए जाने जाते थे
1991 में लोकसभा चुनाव के दौरान शाह ने आडवाणी के लिए गांधी नगर सीट से चुनावी प्रबंधन संभाला था
साल 1995 में कांग्रेस को गुजरात के गांवों से उखाड़ने में मोदी-शाह की जोड़ी का अहम किरदार था
अमित शाह सियासत, अर्थ और खेल हर मोर्चे पर माहिर हैं
1999 में शाह अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष बन गए
इसके अलावा अमित शाह गुजरात स्टेट फाइनेंशियल कॉरपोरेशन के अध्यक्ष भी रहे हैं
अमित शाह गुजरात स्टेट चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे हैं
साथ ही साथ उन्होंने गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन की कमान भी संभाली हुई है
2002 चुनाव में जीत के बाद अमित शाह को मोदी कैबिनेट में कई अहम जिम्मेदारियां मिली थीं
30 मई 2019 को अमित शाह ने देश के गृह मंत्री के रूप में शपथ ली
‘चोल डोरा’ पहने नजर आए पीएम मोदी; देखने के लिए यहां क्लिक करें...
Read More