नामीबिया से ही क्यों भारत लाए गए चीते? जानें यहां...

1948  में देश में आखिरी चीता दिखा था

74 साल बाद चीता फिर से भारत की भूमि पर कदम रखने जा रहा है

8 अफ्रीकी चीतों को नामीबिया से भारत लाया जा रहा है

ये विमान नामीबिया से उड़ान भरकर ग्वालियर में लैंड करेगा

ग्वालियर से एक हेलिकॉप्टर के जरिए कूनो नेशनल पार्क में छोड़ दिया जाएगा

इस पार्क में नामीबिया से लाए जा रहे 8 चीतों को रखा जाएगा

इन चीतों को मध्य प्रदेश के श्योरपुर जिले में स्थिक कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा जाएगा

इन चीतों को शुरुआत में एक स्पेशल बाड़े में रखा जाएगा

इस बाड़े में कुछ वक्त के लिए चीतों को क्वारंटीन रखा जाएगा

उसके बाद उन्हें खुले जंगल में छोड़ा जाएगा

8 चीतों है जिनमें 5 मादा और 3 नर चीते शामिल हैं

पीएम मोदी 8 में से 2 चीतों को बाड़े में एंट्री कराएंगे

देश में चीतों को शिफ्ट करने का काम एयरलाइन कंपनी पहली बार कर रही है

पीएम मोदी का राजनीतिक सफर तस्वीरों में देखने के लिए यहां क्लिक करें...