त्यौहारो के मौसम मे सोना खरीदते समय रखें इन बातों का ख्याल

सोने की शुद्धता पहचानने के लिए पहला काम हॉलमार्क की जांच करना है.

हर बार ऐसा जरूरी नही कि हॉलमार्क लगा सोना शुद्ध हो.

अगर आप खुद ही सोने की शुद्धता चैक करना चाहते है.

एक छोटा सा एसिड टेस्ट कर सकते है .

इसके लिए आप सोने पर किसी भी पिन से हल्का सा खरोंच लगायें .

अब जहां पर खरोंच लगाई है उस जगह पर नाइट्रिक एसिड डालें.

अगर आपका सोना नकली होगा तो तुरंत हरा रंग हो जाएगा.

वही अगर सोना असली होगा तो उस पर कोई असर नही पड़ेगा.

इसके अलावा आप सोने पर मैग्नेट का टेस्ट भी कर सकते है.