YSRC: CM जगन रेड्डी की मां ने छोड़ी YSR कांग्रेस, बेटी की पार्टी का देंगी साथ, जानिए क्या है परिवार में कलह की वजह?

दरअसल, जगन मोहन के पिता और कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे वाईएस राजशेखर की 73वीं जयंती पर कार्यक्रम , इस मौके पर जगन मोहन के साथ उनकी मां विजयलक्ष्मी भी थी।

0
279

YSRC: दक्षिण भारत की राजनीति में एक बड़ी हलचल हुई है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की मां विजयम्मा ने YSRCP के मानद अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद अब वे अपनी बेटी के साथ जाएंगी। गौरतलब है कि उनकी बेटी ने तेलंगाना में एक नई पार्टी का गठन किया है। आपको बता दें कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं।

दरअसल, जगन मोहन के पिता और कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे वाईएस राजशेखर की 73वीं जयंती है। इस मौके पर जगन मोहन के साथ उनकी मां विजयलक्ष्मी भी थी। विजयलक्ष्मी जगन की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस की मानद अध्यक्ष हैं और उन्हें विजयम्मा पुकारा जाता है। मां- बेटे ने आईएसआर को श्रद्धांजिल दी। फूल चढ़ाए, नमन किया और उसके बाद विजयम्मा ने अपने भाषण में पार्टी से अलग होने का फैसला सुना दिया। गौरतलब है कि जगन मोहन की बहन और उनमें काफी समय से पारिवारिक विवाद चल रहा है और इस घटना को अब उससे ही जोड़ कर देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here