अगले साल वर्ल्ड कप है। चार साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर रोमांच और उत्साह से मैदान खचाखच भर जाएगा। ऐसे में भारतीय टीम लगभग-लगभग अभी से घोषित हो गई है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बताया कि अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए केवल नंबर चार के स्थान को छोड़कर भारतीय टीम लगभग तय हो चुकी है। कोहली ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम इंग्लैंड में विश्व खप खेलने वाले हैं और वो उससे काफी अलग होगा जैसा हमने अपने घर में खेला है। जिन खिलाड़ियों ने घर में अच्छा किया, जरूरी नहीं कि वे इंग्लैंड में भी अच्छा करें। इसलिए हमें इस बात का पता लगाना होगा कि कौन से खिलाड़ी किन परिस्थतियों में अच्छा कर सकते हैं।’ हालांकि उन्होंने चार नंबर के लिए रहाणे को सबसे बेहतर विकल्प के रूप में माना है।

उऩ्होंने कहा कि हमारे पास मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, केदार जाधव हैं जो नंबर पांच और छह पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और महेंद्र सिंह धोनी भी हैं।’ भारतीय टीम के लिए खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है लेकिन नंबर चार के लिए कप्तान कोहली संशय में हैं। उन्होंने कहा है कि  ‘हमारा मानना है कि विश्व कप के लिए हमारी टीम लगभग बन चुकी है। अब सिर्फ नंबर-4 की बात है। जिस खिलाड़ी को मौका मिलेगा, उसे वो मौका भुनाना होगा। हां, बदलाव किसी भी मोड़ पर हो सकते हैं। आपको पता नहीं होता कि कौन फॉर्म में रहेगा और कौन नहीं लेकिन जो मैं देख रहा हूं, उससे यही पता चलता है कि हमारी टीम लगभग तैयार है।’

वैसे कोहली का ये भी मानना है कि पिछले कुछ महीनों में काफी प्रयोग किए गए हैं। विश्व कप से पहले हमारे पास ज्यादा सीरीज या फिर ज्यादा समय नहीं है इसलिए हम इस टूर्नामेंट से पहले हर विकल्प तलाश लेना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here