West Indies और Sri Lanka के बीच टेस्ट मुकाबले में खिलाड़ी को लगी गंभीर चोट, मैदान से बाहर लाने के लिए ले जाना पड़ा स्ट्रेचर

0
408
solojano
solojano

West Indies और Sri Lanka के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू करने वाले जर्मी सोलोजानो को मैच के दौरान गंभीर चोट लग गई। चोट इतनी भंयकर थी कि उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर लाया गया। उसके बाद एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। 26 साल के सोलोजानो आज अपना पहला मैच खेेल रहे हैं। फॉरवर्ड शॉट लेग पर फील्डिंग करते हुए सोलोजानो के हेलमेट पर गेंद लगी, जिसके बाद वो वहीं गिर पड़े, इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। श्रीलंका की टीम 55 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। करुणारत्ने 85 रन बनाकर खेल रहे हैं।

वेस्टइंडीज बोर्ड ने दिया अपडेट

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने जर्मी को लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि चोट का स्कैन किया गया है, उसकी रिपोर्ट में उसकी गंभीरता का पता लगेगा।

आप सब उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करें। ये घटना 24वें ओवर में हुई। शॉट मारने वाले बल्लेबाज श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने थे। जब सोलोजानो को चोट लगी तो वह तुरंत जाकर उनका हालचाल पूछते नजर आए और उन्होंने जल्द मेडिकल स्टाफ को बुलाने का भी इशारा किया। अब इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने श्रीलंका दौरे पर है वेस्टइंडीज

वेस्‍टइंडीज दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलने श्रीलंका पहुंची है। पहला मुकाबला गॉल में खेला जा रहा है। टी-20 वर्ल्‍ड कप 2021 में दोनों टीमों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। श्रीलंका की टीम की कमान अनुभवी दिमुथ करुणारत्ने के कंधों पर है। वहीं, क्रेग ब्रेथवेट वेस्‍टइंडीज की टीम का नेतृत्‍व कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : INDvNZ: दूसरे टी20 मुकाबले में Harshal Patel बने मैन ऑफ द मैच, डेब्यू मैच में बनाई खास लिस्ट में जगह

INDvNZ: Rohit Sharma के सामने नतमस्तक हुआ फैन, देखें हिटमैन के जबरा फैन का Video

INDvNZ: तीसरे टी20 मुकाबले में नहीं होंगे ज्यादा बदलाव, Rohit Sharma ने दिया संकेत

https://youtu.be/JKlZ_BnbDdQ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here