UPSC 2020 Exam Results : IAS Tina Dabi की बहन Ria Dabi ने UPSC में 15वीं रैंक हासिल की

0
1140
Ria Dabi
IAS Tina Dabi sister Ria Dabi cleared UPSC 2020 Exam

UPSC 2020 Exam Results : Union Public Service Commission (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा, 2020 का अंतिम परिणाम कल घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 761 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। शुभम कुमार (Shubham Kumar) ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 में टॉप किया है, UPSC ने बताया कि जागृति अवस्थी (Jagrati Awasthi) और अंकिता जैन (Ankita Jain) ने सिविल सेवा परीक्षा में क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है।

IAS Topper टीना डाबी (Tina Dabi) की बहन रिया डाबी (Ria Dabi) ने इस साल के यूपीएससी परिणामों में अखिल भारतीय 15वीं रैंक हासिल की है। टीना डाबी ने 2016 में UPSC परीक्षा में नंबर एक रैंक हासिल की थी। रिया डाबी के परीक्षा में चयनित होने के बाद Tina Dabi अपनी खुशी Social Media में जाहिर की।

माँ को बताया अपना आदर्श

UPSC की सिविल सेवा परीक्षा, 2020 में सफलता प्राप्‍त करनेे के बाद रिया ने एक Instagram Post में अपने माता-पिता और बहन को अपना सबसे बड़ा़ Support System बताया। उन्‍होंने लिखा, ” मैं इतने ज्‍यादा प्‍यार से अभिभूत हूं। बहुत खुश हूं, बहुत ज्‍यादा अभिभूत, बहुत आभारी हूं । मेरे माता-पिता और बहन ने हमेशा मेरा साथ दिया है। मैं उनके बिना यह नहीं कर सकती थी। मेरी माँ को एक बहुत बड़ी सलामी जो हमेशा मेरी आदर्श रही है। अंत में, सभी प्रकार की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। ”  

Ria Dabi ने Convent of Jesus & Mary स्‍कूल से पढ़ाई की ओर उन्‍होंने भी अपनी बहन की तरह देश के सबसे प्रतिष्ठित कालेज Lady Shri Ram College for Women से Graduation किया।

Painting बनाने का शौक है

Ria Dabi के Instagram Bio के अनुसार वो Amateur Artist है। वो अक्‍सर अपने Instagram Account में अपनी बनाई कई Painting की Pictures भी Share करती रहती है।

https://www.instagram.com/p/CTofRCQj0rL/


यह भी पढ़े : टीना डाबी के तलाक के फैसले से सोशल मीडिया में फिर उठा लव-जिहाद का मुद्दा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here