जम्मू-कश्मीर  के शोपियों में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी को हथियार के साथ अरेस्ट किया गया है। इस दौरान एक आतंकी भी ढेर हुआ।

बता दें कि आतंकियों ने शनिवार को कश्मीर में दो जगह हमला किया था। पहला अनंतनाग में हुआ। जहां आतंकियों ने अनंतनाग के एक बस अड्डे पर पुलिस पार्टी पर पुसिस पार्टी पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी थी। इस हमले में पुलिस कॉन्स्टेबल इम्तियाज अहमद शहीद हो गए और एक जवान घायल हुआ।

हमले के बाद आतंकियों की तलाशी में पूरे इलाके में ऑपरेशन चलाया जा रहा है। शहीद कॉन्सटेबल इम्तियाज को श्रद्धांजलि दी गई।

मारे गए आतंकियों से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया है। मुठभेड़ के दौरान इलाके में इलाके में हिंसा भड़क उठी। स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों पर पत्थर बरसाए। भीड़ को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए। इससे काफी देर तक संघर्ष चलता रहा।

गौरतलब है कि सोपोर के रेबन गांव में हिज्ब के कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके आधार पर सेना की 22 राष्ट्रीय रायफल्स (आरआर), सीआरपीएफ की 179, 177 और 92 बटालियन के साथ-साथ पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) द्वारा शुक्रवार देर रात ऑपरेशन शुरू किया गया। एसएसपी सोपोर हरमीत सिंह मेहता ने बताया कि रात करीब 12 बजे इलाके की घेराबंदी की गई। सूचना थी कि एक महिला के घर में हिज्ब का एक आतंकी छिपा हुआ है।

जवाबी कार्रवाई में किचलू राफियाबाद का स्थानीय आतंकी शाहिद अहमद शेख मारा गया। वह हिज्ब का कुपवाड़ा-हंदवाड़ा बेल्ट का डिस्ट्रिक्ट कमांडर था। मारे गए आतंकी से एक एके 47 रायफल, दो मैगजीन, एक ग्रेनेड, 23 गोलियां बरामद हुई हैं।

इसके अलावा शोपियां के इमाम साहब एरिया में आतंकियों ने आर्मी की गाड़ी पर हमला किया। सिक्युरिटी फोर्सेस और आतंकियों के बीच एनकाउंटर के दौरान 19 साल की लड़की को चोटें आई हैं, उसे हॉस्पिटल भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here