एक बार फिर आईपीएल में दो बड़ी टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। यह छठी बार होगा जब सूचियों में टॉप पर रहने वाली दो टीमें एक दूसरे को फाइनल में टक्कर देगी। बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने शाहरुख खान की केकेआर को परास्त कर फाइऩल में जगह बनाई है। वहीं धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स पहले से ही फाइनल में पहुंच चुकी है। यह महामुकाबला 27 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। पहली बार ऐसा संयोग 2011 में देखने को मिला था, जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नै सुपर किंग्स फाइनल में पहुंची थी। रोचक बात यह है कि धोनी की कप्तानी वाली चेन्नै सुपर किंग्स की टीम 6 में से 4 बार शामिल रही है।

सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 14 रनों से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में जगह बना ली। 11 सीजन में से यह छठा मौका है, जब टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहीं दो टीमों के बीच खेला जाएगा। बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के पॉइंट टेबल में टॉप पर रहने वाली दो टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके मिलते हैं। टूर्नमेंट की फाइनल की टीमें क्वॉलिफायर-1, एलिमिनेटर और क्वॉलिफायर-2 से निर्धारित होती हैं।

बता दें कि राशिद खान के ऑलराउंड प्रदर्शन की दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 13 रन से हराकर  आईपीएल के फाइनल में जगह बना ली है। सनराइजर्स हैदराबाद ने खराब शुरुआत से उबरते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में सात विकेट पर 174 रन बना लिए थे। जवाब में कोलकाता  निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर सिर्फ 161 रन ही बना सकी।kol

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here