SSC CGL 2020: SSC ने की Tier-II और Tier-III परीक्षा की तारीख जारी, देखें Dates

0
536
SSC Result 2022
SSC Result 2022

SSC CGL 2020 के Tier-II और Tier-III Examination की तारीख की जानकारी SSC ने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर दी है। SSC CGL 2020 की Mains और Descriptive परीक्षा क्रमशः 28 से 29 जनवरी 2022 और 6 फरवरी 2022 को होगी। बता दें कि टियर 1 क्वालिफाई करने वाले छात्र ही टियर- II में हिस्सा ले सकते हैं। SSC CGL परीक्षा हमारे देश की प्रमुख परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा के माध्यम से बड़ी संख्या में ग्रेजुएट उम्मीदवारों की भर्ती होती है। SSC हर साल विभिन्न अधीनस्थ सेवाओं की भर्ती परीक्षा का आयोजन करता है। SSC की परीक्षा के 4 चरण होते हैं और जिसे टियर्स कहा जाता है।

https://twitter.com/SSCorg_in/status/1465281887585329154

टियर 1 परीक्षा का रिजल्‍ट जारी

SSC ने 7035 रिक्त पदों के लिए SSC CGL 2020 के टियर-1 परीक्षा 13 से 24 अगस्त 2021 तक आयोजित काराई थी। Staff Selection Commission (SSC) ने टियर 1 परीक्षा का रिजल्‍ट 26 नवंबर को जारी किया था। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना परिणाम ssc.nic.in .पर देख सकते हैं। SSC ने टियर 1 परीक्षा की answer key 2 सितंबर 2021 को जारी की थी और इस पर आपत्ति उठाने की अंतिम तिथि 7 सितंबर 2021 थी।

यह भी पढ़ें: SSC CGL Tier 1 Result 2020: एसएससी सीजीएल टियर 1 का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें डाउनलोड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here