RSS के दूसरे सरसंघचालक M S Golwalkar की जयंती पर वरिष्‍ठ नेताओं ने उन्हें किया याद, गृह मंत्री Amit Shah बोले – गुरूजी थे राष्ट्रीयता के एक शाश्वत दृष्टिकोण

0
756
M S Golwalkar Jayanti

M S Golwalkar Jayanti: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के दूसरे सरसंघचालक माधव राव सदाशिवराव गोलवलकर की शनिवार यानी आज जयंती है। उनकी जयंती पर भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि गोलवलकर की जयंती पर गृह मंत्री Amit Shah, बीजेपी नेता Suvendu Adhikari, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू, सिटी रवि, Biplab Kumar Deb और अन्य नेताओं ने उन्हें याद किया है।

गोलवलकर सनातन संस्कृति, मानवता व राष्ट्रीयता के एक शाश्वत दृष्टिकोण थे: अमित शाह

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने M S Golwalkar की जयंती पर ट्वीट किया, ”RSS के द्वितीय सरसंघचालक पूज्य श्री गुरूजी मात्र एक व्यक्ति नहीं सनातन संस्कृति, मानवता व राष्ट्रीयता के एक शाश्वत दृष्टिकोण थे। गुरूजी का मानना था कि जिस देश की युवाशक्ति स्वयं को भूलकर अपने जीवन का क्षण-क्षण राष्ट्रनिर्माण में समर्पित करती है, वही देश प्रगति कर सकता है।”

M S Golwalkar की जयंती पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, ”राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक परम पूजनीय गोलवलकर गुरुजी को जयंती पर सादर नमन।”

सोशल मीडिया पर गोलवलकर की जयंती पर उनको याद करते हुए कानून मंत्री Kiren Rijiju ने लिखा, “यह राष्ट्र की अवधारणा के तहत अनुभव की गई मातृभूमि, समाज और परंपराओं के प्रति समर्पण है जो व्यक्ति में वास्तविक सेवा और बलिदान की भावना को प्रेरित करती है।” – गुरुजी गोलवलकर। RSS के दूसरे सरसंघचालक एमएस गोलवलकर जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।

RSS के दूसरे प्रमुख थे M S Golwalkar

M S Golwalkar Jayanti3
M S Golwalkar Jayanti

माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के दूसरे सरसंघचालक या प्रमुख थे। उन्हें मुख्‍य रूप से हिंदुत्व के सबसे प्रमुख सिद्धांतकार के रूप में जाना जाता है। गोलवलकर RSS के सबसे प्रभावशाली और प्रमुख शख्सियतों में से एक हैं।

M S Golwalkar Jayanti
M S Golwalkar Jayanti

बता दें कि गोलवलकर 1940 से लेकर 1973 तक आरएसएस प्रमुख रहे थे। वे “हिंदू राष्ट्र” की अवधारणा को आगे बढ़ाने वाले पहले व्यक्ति थे। गोलवलकर ने We or our nationhood defined पुस्तक लिखी। उनके भाषणों का संकलन बंच ऑफ थॉट्स किताब में है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here