RRB-NTPC 2019 CBT-2 परीक्षा की तारीख जारी, यहां देखें अपना एडमिट कार्ड

0
558
Indian Railway
Indian Railway: यूपी के यात्रियों के लिए रेलवे का तोहफा, अब लखनऊ और दिल्ली के बीच दौड़ेगी डबल डेकर ट्रेन

Railway Recruitment Board (RRB) ने RRB-NTPC 2019 CBT-2 की तारीखों को संशोधित किया है। इसका नोटिस RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी कर दी गई है। RRB-NTPC 2019 CBT-2 की परीक्षा पहले 14 फरवरी, 2022 से 18 फरवरी, 2022 तक आयोजित होने वाली थी लेकिन, अब आरआरबी एनटीपीसी चरण 2 की परीक्षा 15 फरवरी, 2022 से 19 फरवरी, 2022 तक आयोजित की जाएगी।

train shimla

RRB-NTPC 2019 CBT-2 का फरवरी में जारी होगी एडमिट कार्ड

आरआरबी एनटीपीसी की सीबीटी-2 के लिए RRB-NTPC 2019 CBT-1 वाले रोल नंबर ही मान्य होंगे। लेकिन, हर लेवल के पद का अलग प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। सभी चरणों का Exam City तो एक ही रहेगा लेकिन Exam Centers अलग-अलग हो सकते हैं। ST/SC के उम्मीदवारों के लिए Exam Centers और परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए लिंक 3 फरवरी,2022 तक RRB की आधिकारिक वेबसाइट या RRB Regional Websites पर जारी कर दी जाएगी। RRB-NTPC 2019 CBT-2 का एडमिट कार्ड की लिंक परीक्षा के 4 दिन पहले जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को सभी स्तरों और अलग-अलग तारीखों के लिए एक नया E-Call Letter दिया जाएगा।

The-train

CBT-2 के लिए क्वालिफाई हुए उम्मीदवार

RRB NTPC परीक्षा 35,281 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। इसमें Clerk, Time Keeper, Traffic Assistant, Goods Guard, Typist, Commercial Apprentice और Station Masters जैसे पद शामिल हैं।

QualificationLevelVacancyShortlisted Candidates
10+225663113260
10+23494098800
Graduation41613220
Graduation517393347860
Graduation67124142480
up exam e1644063673142

RRB NTPC की विभिन्न राज्यों के अनुसार Regional Website

Now traveling in train will be up to 50 percent cheaper

यह भी पढ़ें:

RRB NTPC Scam: Twitter पर Trend हुआ RRB_NTPC_Scam, जानें क्या है पूरा मामला

RRB NTPC Result Scam: राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर छात्रों का हंगामा, कई घंटों तक रेल परिचालन रहा बाधित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here