RCB नए कप्तान की तलाश में, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर हो सकते हैं पहली पंसद

0
314
virat kohli and kl rahul
virat kohli and kl rahul

RCB के कप्तान Virat Kohli के कप्तानी से हटने के बाद कप्तान का पद खाली हो गया है। ऐसे में आरसीबी ने नया कप्तान तलाशना शुरु भी कर दिया है। खबरों के अनुसार इस पद के लिए श्रेयस अय्यर या केएल राहुल में से किसी एक पर दांव लगा सकती है। इस रेस के लिए दोनों दोवदार मानें जा रहे है।

केएल राहुल ने पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी करते हुए व्यक्तिगत रूप से शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन टीम को खिताबी जीत दिलाने में वह नाकाम रहे हैं। राहुल ने बल्ले से लगातार दो सीजन धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया है। ऐसे में अगर वह आरसीबी में जाकर कप्तानी का जिम्मा लेते हैं, तो वहां उनका खेल देखने लायक रहेगा।

वहीं श्रेयस अय्यर ने पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी, उनकी कप्तानी में दिल्ली की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। इस बार चोट के कारण उनकी जगह ऋषभ पन्त को कप्तान बनाया गया था। ऐसे में अय्यर को अगर आरसीबी टीम की कप्तानी मिलती है तो वो किस तरह टीम को आगे ले जाएंगें, वो देखने लायक होगा।

24 साल बाद Pakistan दौरे के लिए तैयार हुआ Australia, जानें कब से कब तक खेले जाएंगे मैच

इस साल होगा आईपीएल का मेगा ऑक्शन

आईपीएल में इस साल मेगा ऑक्शन भी होना है। ऐसे में आरसीबी को यह देखना होगा वो किन नामों को टीम में शामिल करेगी। अभी किसी भी टीम की रिटेन लिस्ट नहीं आई है। रिटेन लिस्ट आने के बाद बाकी बातें क्लियर हो पाएगी। खिलाड़ियों के रिटेशन को लेकर बीसीसीआई ने पहले ही रिटेशन पॉलिसी जारी कर दिया है।

DNA की एक रिपोर्ट के अनुसार राहुल और अय्यर इस खाली पद के प्रबल दावेदार हैं। कोहली के कार्यकाल के दौरान आरसीबी अपने खिताब के सूखे को तोड़ने में नाकाम रही। कोहली के कप्तान के रूप में पद छोड़ने के फैसले के पीछे यही बड़ा कारण लगता है।

यह भी पढ़ें: IPL 2022 के लिए BCCI ने दी Retention और सैलरी की पूरी जानकारी

Gautam Gambhir ने कहा- Rahul Dravid और Rohit Sharma की जोड़ी जल्द ही जीत सकती है ICC टूर्नामेंट

T20 World Cup 2021: टीम इंडिया की वर्ल्ड कप से हो गयी विदाई, जानें कहां हो गयी चूक; क्या बायो-बबल भी रहा एक फैक्टर?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here