Purvanchal Expressway: शिलान्यास की तस्वीर पोस्ट कर बोले Akhilesh Yadav- कुछ लोग ‘दूसरों’ की पट्टी पर अपना जहाज़ उतारते हैं!

0
632
Amit Shah
Purvanchal Expressway

Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को लेकर बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच टकराव बढ़ने की संभावना है। 16 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) एक्सप्रेश वे का उद्घाटन करने वाले हैं। जिसे लेकर तैयारी तेज हो गयी है। इधर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने इसे सपा का काम बताया है।

सोमवार को उन्होंने ट्वीट किया कि कुछ लोगों अपना राज बस ऐसे ही गुज़ारते हैं ‘दूसरों’ की पट्टी पर अपना जहाज़ उतारते हैं! यही नारा आज का नहीं चाहिए भाजपा।

इससे पहले रविवार को उन्होंने ट्वीट किया था कि ‘समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे’ जितने ज़िलों से होकर गुजर रहा है, उस हर ज़िले में 16 नवंबर को समाजवादी पार्टी की ज़िला कमेटी ‘समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे’ पर पुष्प वर्षा करके, अपने इस जनहितकारी काम का सांकेतिक उद्घाटन करेगी।

Purvanchal Expressway हवाई पट्टी पर उतरा Hercules प्लेन

Uttar Pradesh के सुल्तानपुर में Purvanchal Expressway पर रविवार को भारतीय वायु सेना के विमान सी-130 हरक्यूलिस (Aircraft C-130 Hercules) को लैंड कराया गया था। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भारतीय वायु सेना का प्लेन लैंड हुआ तो वो नजारा बहुत ही शानदार लगा। उत्तर प्रदेश बीजेपी के ट्विटर हैंडल से इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया, ”पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भारतीय वायु सेना का विमान सी-130 हरक्यूलिस लैंड कराया गया। सोच ईमानदार, काम दमदार फिर एक बार भाजपा सरकार।”

यह भी पढ़ें: UP Election 2022: कौन होते हैं ब्राह्मण? समझे Yogi Adityanath की शब्दों में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here