OSSC Exam 2022 : जल्द जारी होने वाला है Junior Clerk का Registration Form, जानिए उससे जुड़ी मुख्य बातें

0
504
RSMSSB Motor Vehicle SI Exam Date
RSMSSB Motor Vehicle SI Exam Date

Odisha Staff Selection Commission (OSSC) द्वारा Junior Clerk के पदों के लिए भर्तीयां निकाली है। OSSC Exam के लिए Online Registration और आवेदन प्रक्रिया 20 दिसंबर से शुरू हो जाएगी और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2022 है।

OSSC Exam में Junior Clerk की Vacancy

अधिसूचना के अनुसार, Junior Clerk के कुल 19 पदों पर भर्ती की घोषणा की है जिसमें 7 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इसमें Category के अनुसार सीटें निर्धारित की गई है। General Category के लिए कुल 14 सीटें हैं जिसमें से 4 सीटें महिलाओं के लिए होंगी, SEBC के लिए 2 सीटें जिसमें से 1 सीट महिला के लिए होगी, ST वर्ग में केवल महिला के लिए एक सीट रखी गई है, SC में 2 सीटें जिसमें से एक सीट महिला की होगी।

OSSC Exam में Junior Clerk की आयु सीमा

1 जनवरी 2019 को पद के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए। SEBC, ST, SC वाले उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है। महिला उम्मीदवार, PWD श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 10 वर्ष की छूट दी गई है।  

OSSC Exam में Junior Clerk की आवेदन शुल्क

General व OBC श्रेणी में आने वाले उम्मीदवार को 200 रूपये आवोदन शुल्क देना होगा तथा अन्य आरक्षित श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

OSSC Exam में Junior Clerk के लिए शैक्षणिक योग्यताएं

उम्मीदवारों को Arts/ Science/ Commerce में +3 परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। साथ ही Computer Skills के ज्ञान भी होनी चाहिए।

OSSC Exam में Junior Clerk के लिए आवेदन कैसे करें:

  • उम्मीदवारों को OSSC की आधिकारिक वेबसाइट www.ossc.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद “Apply online” पर क्लिक करके Registration करें।
  • अब “NEWUSER” पर Registration Form जमा करें और एक User ID और Password जेनरेट होगा।
  • Online Registration के लिए “New User” या “Register User” पर क्लिक करें, इसके बाद screen पर Re-registration और Application Form दिखाई देगा।
  • अब मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन करके जमा करें।
  • प्रक्रिया पुरी होने के बाद Application form की कॉपी अपने पास रख लें।

OSSC Exam में Junior Clerk से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें

  • OSSC Junior Clerk के Registration की पहली और आखिरी तिथि- 20 दिसंबर 2021 से 20 जनवरी, 2022
  • OSSC Junior Clerk के आवेदन शुल्क भुगतान की पहली और आखिरी तिथि- 20 दिसंबर 2021 से 20 जनवरी, 2022
  • OSSC Junior Clerk के ऑनलाइन आवेदन जमा करने की की पहली और आखिरी तिथि- 20 दिसंबर 2021 से 29 जनवरी,2022

यह भी पढ़ें:

SSC CHSL 2022 Tier 1 परीक्षा को लेकर SSC का नया अपडेट, जानें डिटेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here