तेजी से बढ़ रहा है Omicron Variant का खतरा, संक्रमितों की संख्या 350 के पार

0
614
Omicron Case
Omicron Case

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) का खतरा भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है। देश के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इसके मरीज मिल चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के नये वैरिएंट ‘ओमिक्रोन’ के 122 नए मामले सामने आये हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में ‘ओमीक्रोन’ वैरिएंट के सबसे अधिक 88 मामले, दिल्ली में 67, तेलंगाना में 38, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31 और गुजरात में 30 मामले सामने आए। वहीं अगर कोरोना मामलों की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में 6,650 नए मामले सामने आये हैं।

 Omicron Variant

यूपी में Night Curfew

Yogi meeting on Omicron,Omicron Variant
UP Goverment Meeting (Pic: ANI)

तेजी से बढ़ते मामलों के बीच यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की अध्यक्षता में हुई आज एक बैठक में Night Curfew लगाने का फैसला लिया गया। यूपी में 25 December से नाइट कर्फ्यू की शुरुआत होगी।

क्या है Omicron Variant?

Omicron Variant

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बोत्सवाना (Botswana) में कोरोना का B.1.1529 ओमिक्रोन वैरिएंट 24 नवंबर को मिला था। भारत में इसके 250 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। ‘Omicron’ एक Greek नाम है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे Variant of Concern घोषित कर दिया है। डब्ल्यूएचओ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ‘ ओमिक्रोन ’ Variant के 32-52 Mutations हैं। जानकारी यह भी दी गई है कि बहुत तेजी से फैलने वाला वैरिएंट है। वैक्सीन लेने के बाद जिनकी इम्यूनिटी काफी मजबूत है, उन्हें संक्रमण का खतरा काफी कम है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here