Amazon से सल्फास मंगाकर खाने के मामले पर बोले Narottam Mishra- आज जहर लाकर दिया है, कल कोई हथियार भी मंगा सकता है

0
256
Narottam Mishra
Narottam Mishra

Amazon से सल्फास मंगाकर खाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार ऐसी कंपनियों के लिए नीति बनाने जा रही है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को मीडिया से चर्चा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज जहर लाकर दिया है, कल कोई हथियार भी मंगा सकता है। इसलिए इन कंपनियों पर नियंत्रण की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि मैंने पुलिस अधीक्षक से बात की है और पुलिस अधिकारियों को तलब भी किया है। इंदौर कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में यह मामला सामने आया है। जिसे लेकर सरकार गंभीर है। गृह मंत्री ने बताया कि मैंने पिछले हफ्ते ही यह विषय उठाया था। अब हम नीति बना रहे हैं।

भिंड में अमेजन की मदद से पहुंचाई गई थी गांजे की खेप

इससे पहले सूबे भिंड में अमेजन के माध्यम से गांजे की खेप पहुंचाने पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि सरकार की ओर से अमेजन से जांच में सहयोग करने की अपील की गयी है अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मिश्रा ने कहा, ‘ऑनलाइन कारोबार के लिए कोई दिशानिर्देश नहीं हैं। मध्यप्रदेश से गाइडलाइंस बनाएंगे। Amazon को बुलाया गया था लेकिन वे सहयोग नहीं कर रहे हैं, हम उन्हें बुलाएंगे। अमेजन के एमडी-सीईओ से सहयोग करने की अपील की है। ऐसा नहीं करेंगे तो हम त्वरित कार्रवाई करेंगे।’

यह भी पढ़ें: Amazon से गांजे की Delivery करने वाले रैकेट का हुआ खुलासा, सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here