मल्लिकार्जुन खड़गे के घर राहुल गांधी और शरद पवार की बैठक, विपक्षी एकता को लेकर कही ये बात

0
126
Loksabha Election 2024
Loksabha Election 2024

Loksabha Election 2024: अगामी लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपने तरीके से सत्ता हासिल करने की लड़ाई में शामिल हो चुकीं हैं। हाल ही विपक्षी पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की है। दिल्ली में खड़गे के आवास पर यह मीटिंग हुई है। इस मीटिंग में एनसीपी के नेता शरग पवार भी शामिल थे।

Loksabha Election 2024
Loksabha Election 2024

देश के विभाजित विपक्ष द्वारा अगले साल के राष्ट्रीय चुनावों से पहले एकजुट होने के प्रयासों के बीच विपक्षी नेताओं ने आपस में मुलाकात की। महाराष्ट्र के अनुभवी नेता शरद पवार ने गुरुवार यानी 14 अप्रैल शाम को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख ने दिल्ली में खड़गे के घर पर कांग्रेस नेताओं से मुलाकात हुई जहां उनसे विपक्ष को एकजुट करने की रणनीति पर चर्चा करने की उम्मीद जताई जा रही है।

Loksabha Election 2024: विपक्ष को एकजुट करने के लिए सब को साथ लेकर आएंगे-खड़गे

विपक्षी नेताओं की इस बैठक के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए खड़गे ने कहा कि सभी विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बातचीत होनी चाहिए। जिसमें ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल भी शामिल हों। साथ ही कहा कि हमें जाना चाहिए और उनसे बात करनी चाहिए। हम विपक्ष को एकजुट करने के लिए सभी को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे।

Loksabha Election 2024: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने आगे कहा कि “मुझे खुशी है कि शरद पवार मुंबई से हमारे पास आए और हमारा मार्गदर्शन किया। कल मैंने और राहुल गांधी ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के साथ बातचीत की कि हम देश में विपक्ष को एकजुट रखेंगे।” उन्होंने कहा कि देश में आज जो घटनाएं हो रही हैं देश को बचाने के लिए लोकतंत्र को बचाने के लिए, संविधान और बोलने की आजादी की रक्षा के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग, युवाओं के रोजगार के लिए महंगाई जैसे मुद्दों पर हम तैयार हैं।

Loksabha Election 2024: राहुल गांधी ने कहा कि खड़गे और पवार ने जो कहा है कि विपक्ष को एकजुट करने की यह प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह एक शुरुआत है और सभी पार्टियां इस प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम सभी एकजुट हैं। बैठक के एक दिन बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके डिप्टी तेजस्वी यादव ने भी खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की थी। कुछ विपक्षी दलों ने अगले साल भाजपा को लेने के लिए एक साझा मंच पर टीम बनाने की बात कही है। विपक्षी एकता को मजबूत करने के प्रयास इस सप्ताह गति पकड़ते दिखाई दिए, नीतीश कुमार ने गुरुवार को वामपंथी दिग्गजों सीताराम येचुरी और डी राजा से भी मुलाकात की।

संबंधित खबरें…

एनकाउंटर के बाद यूपी एसटीएफ ने बरामद किया अत्याधुनिक हथियार, किसे सौंपा जाएगा असद का शव?

Baisakhi 2023: बैसाखी पर्व का क्‍या है सिखों से संबंध, क्‍यों कहते हैं इसे मेष संक्रांति जानिए यहां ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here