LIC IPO 2022: LIC IPO आने से पहले ही GMP में जबरदस्‍त उछाल,75 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा शेयर

LIC IPO 2022: पिछले 65 वर्षों से एलआईसी लोगों को लाइफ इंश्‍यारेंस प्रोडक्‍ट उपलब्‍ध करवा रही है। जोकि विश्‍वसनीय होने के साथ ही बेहतर भी है।

0
342
LIC IPO 2022
LIC IPO 2022

LIC IPO 2022: एलआईसी आईपीओ का एंकर बुक आज खुलने वाला है। जबकि तमाम निवेशकों के लिए इश्‍यू 4 मई को खुलेगा और 9 मई को बंद हो जाएगा। मालूम हो कि बेसब्री से इंतजार कर रहे एलआईसी के मेगा आईपीओ से पहले कंपनी के अनलिस्‍टेड शेयर के ग्रे मार्केट में अच्‍छी तेजी नजर आ रही है। एलआईसी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 45 रुपये से बढ़कर 70 रुपये पहुंच गया है। एलआईसी के शेयर ग्रे मार्केट में 75 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। जीएमपी 15 रुपये से बढ़कर आज 75 रुपये पर पहुंच गया है।

LIC IPO-2022
LIC IPO-2022

LIC IPO 2022: छह करोड़ से अधिक पॉलिसी होल्‍डर इश्‍यू में करना चाहते हैं निवेश

एलआईसी के आईपीओ में करीब 6.48 करोड़ से अधिक पॉलिसीहोल्‍डर निवेश करना चाहते हैं। एलआइसी का इश्‍यू प्राइस 902-949 रुपये है। ऐसे में ग्रे मार्केट में आज एलआईसी के शेयर 1020 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। मालूम हो कि कंपनी अपने इश्‍यू प्राइस पर पॉलिसीहोल्‍डर्स को 60 रुपये का डिस्‍काउंट भी दे रही है। जबकि रिटेल इनवेस्‍टर्स और एलआईसी कर्मचारियों को 45 रुपये की छूट दी गई है।

LIC IPO-2022
LIC IPO-2022

LIC IPO 2022: फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड अच्‍छा
पिछले 65 वर्षों से एलआईसी लोगों को लाइफ इंश्‍यारेंस प्रोडक्‍ट उपलब्‍ध करवा रही है। जोकि विश्‍वसनीय होने के साथ ही बेहतर भी है। प्रीमियम के लिहाज से बाजार में हिस्‍सेदारी 61.6 फीसदी है। फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड अच्‍छा होने की वजह से लोग इसके प्रति आकर्षित भी हुए हैं। आईपीओ अट्रैकटिव होने के साथ पोर्टफोलियो डाय‍वर्सिफाइड भी है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here