Kitchen Hacks: सब्जी में नमक ज्यादा हो जाए तो न हो परेशान, आसान उपायों से बढ़ाएं स्वाद

0
23

Kitchen Hacks: नमक हर डिश की जान है और नमक के बिना सारा खाना बेस्वाद लगता है। अगर सब्जी में नमक न हो तो खाने का स्वाद नहीं आता और हमारी सेहत के लिए भी ये काफी जरूरी होता है। लेकिन कई बार सब्जी बनाते समय अंदाजा न होने की वजह से सब्जी में नमक ज्यादा पड़ जाता है और ऐसे में खाने का पूरा स्वाद ही बिगड़ जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि अगर सब्जी में नमक ज्यादा पड़ जाए तो उसे कैसे ठीक किया जा सकता है।

इन उपायों से करें नमक की मात्रा को कम

नींबू का रस

8e95fd6f 882d 4fd3 be41 adde164f52a0

अगर किसी दाल या फिर किसी सब्जी में नमक ज्यादा डल जाए तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसमें नींबू का रस डाल दें। नींबू का स्वाद खट्टा होता है और ऐसे में नींबू से नमक की मात्रा कम हो जाती है।

दही का इस्तेमाल

4505508e b929 435a ac7d 3e2ba13ef9f4

किसी सब्जी में ज्यादा नमक हो जाने पर आप दही का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दही की खटास सब्जी में नमक को कम करने में काफी कारगर उपाय है।

उबला आलू

e3ff24d5 a398 4104 bf22 d275fe3df16b

अगर कुछ नहीं समझ आ रहा है कि सब्जी में से नमक को कैसे काम करे तो बस उबला हुआ आलू लेना है और झटपट सब्जी से नमक की समस्या को दूर कर लेना है।

देसी घी

60c187ca 86d2 43b0 9d72 9e818c12e9a6

यह बहुत ही करगार उपाय है जो सबके घर में आसानी से मिलता भी है। जी हां हम बात कर रहें है देसी घी की। नमक तो ये निकाल ही देता है अगर मिर्च भी ज्यादा हो जाए तो भी ये काफी मददगार होता है।

आटे की लोई

af0394d0 1cd5 44de 9b00 8e29b2599081

कुछ देर तक आटे की लोई सब्जी में डालने से नमक काफी काम हो जाता है। काफी लोगों को ये आटे की लोई वाला ट्रिक पता भी होगा।

यह भी पढ़ें:

डिनर में सर्व करें टेस्टी मसालेदार-आलू गोभी की सब्जी, इस आसान तरीके से बनाकर देखें…

Veg Momos: मोमोज खाने के हैं शौकीन? घर पर बनाएं बाजार जैसे वेज मोमोज, खाने वाले कहेंगे कहां से मंगवाए!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here