Congress छोड़ चुके Kapil Sibal सपा के समर्थन से जाएंगे राज्यसभा, अखिलेश यादव की मौजूदगी में किया नामांकन

कांग्रेस के बागी Kapil Sibal ने पार्टी छोड़ दी है। देश के जाने-माने वरिष्ठ वकील ने आज खुद लखनऊ में इसकी घोषणा की।

0
248
Kapil Sibal
Kapil Sibal

कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री Kapil Sibal कांग्रेस को अपना इस्तीफा सौंप चुके हैं। आपको बता दें, आज कपिल सिब्बल ने राज्यसभा के लिए नामांकन किया है। इस दौरान कपिल सिब्बल ने बताया कि उन्होंने 16 मई को ही कांग्रेस को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। सिब्बल के नामांकन भरते समय वहां पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव भी मौजूद थे।

FTlqAYRUUAUcnKO?format=jpg&name=small

अलग पार्टी बनाने की तैयारी में हैं Kapil Sibal

Kapil Sibal ने कांग्रेस का साथ छोड़ तो दिया है लेकिन दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने राज्यसभा में सपा के समर्थन से निर्दलीय पर्चा भरा है। पर्चा भरने के बाद सिब्बल ने कहा कि वह विपक्ष के साथ गठबंधन बनाना चाहते हैं। सिब्बल ने कहा, “हम विपक्ष में रहकर मोदी सरकार का विरोध करेंगे। 2024 में होने वाले चुनाव में मोदी सरकार की कमियों और खामियों को सबके सामने लेकर आएंगे और जनता तक विपक्ष की बातों को पहुंचाएंगे।

FTliYQ0UAAETO9o?format=jpg&name=small

चिंतन शिविर में नहीं हुए थे शामिल

दरअसल, Kapil Sibal यूपी से कांग्रेस के सांसद थे लेकिन अभी यूपी में कांग्रेस के पास इतने विधायक नहीं है जो सिब्बल को राज्यसभा का हिस्सा बना पाते। हालांकि, कपिल सिब्बल का उदयपुर चिंतन शिविर में न पहुंचने के बाद से ही इस बात का कयास लगाया जाने लगा था कि सिब्बल पार्टी छोड़ने वाले हैं।

सिब्बल को अपने साथ शामिल करने के लिए बिहार से राजद, यूपी से सपा और झारखंड से झामुमो पार्टी लगातार प्रयास कर रही थी।

संबंधित खबरें:

Bharat Bandh Today: EVM पर रोक और जातिगत जनगणना समेत कई मांगों के साथ भारत बंद का ऐलान, जानें इसका क्‍या होगा असर?

Sugar Export: गेहूं के बाद अब चीनी निर्यात पर लगेगी रोक, सरकार ने महंगाई पर लगाम लगाने के लिए उठाया कदम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here