Jamia Millia Islamia University में शुरू होगी मेडिकल की पढ़ाई

Jamia Millia Islamia University: विश्‍वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान कुलपति नजमा अख्‍तर ने कहा कि केंद्र सरकार ने यहां मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई शुरू करने की अनुमति दे दी है।

0
176
Jamia Millia Islamia University Medical College
Jamia Millia Islamia University Medical College

Jamia Millia Islamia University: अब राजधानी दिल्‍ली स्थि‍त जामिया मिल्लिया इस्‍लामिया यानी (JMI) यूनिवर्सिटी से भी छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई कर सकेंगे।जल्‍द ही यहां मेडिकल कॉलेज की सुविधा शुरू हो जाएगी।विश्‍वविद्यालय की कुलपति नजमा अख्‍तर के अनुसार बीते रविवार को इसका ऐलान किया गया।मालूम हो कि पिछले काफी लंबे समय से इसकी योजना लंबित थी।

विश्‍वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान कुलपति नजमा अख्‍तर ने कहा कि केंद्र सरकार ने यहां मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई शुरू करने की अनुमति दे दी है।पिछले काफी समय से इसके लिए लगातार आवाज उठाई जा रही थी।इस बाबत राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक यहां मेडिकल कॉलेज खोले जाने को लेकर अपील की गई थी।

Jamia Millia Islamia University top news today
जामिया मिल्लिया इस्‍लामिया।

Jamia Millia Islamia University: कैंपस में मेडिकल सुविधाएं लेकिन कॉलेज नहीं

Jamia Millia Islamia University: गौरतलब है कि सबसे पुरानी इस यूनिवर्सिटी में सभी के लिए मेडिकल सुविधाएं तो हैं, लेकिन मेडिकल कॉलेज की व्‍यवस्‍था नहीं है।ऐसे में यहां एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो जाने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।जल्‍द ही विदेश में भी विश्‍वविद्यालय का एक परिसर स्‍थापित करने पर विभाग योजना बना रहा है।

Jamia Millia Islamia University: 12 हजार से अधिक छात्रों को बांटी डिग्री

Jamia Millia Islamia University 3 min
जामिया मिल्लिया इस्‍लामिया।

Jamia Millia Islamia University: जामिया मिल्लिया इस्‍लामिया यानी जेएमआई यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह में देश के उपराष्ट्रपति डॉ जगदीप धनखड़ और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बतौर मुख्‍य अतिथि मौजूद रहे। इस मौके पर वर्ष 2019 ओर 2020 में पास हुए लगभग 12,500 छात्रों को डिग्री और डिप्‍लोमा प्रदान किया गया।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here