IPL 2022 Points Table में हुआ बड़ा उलट-फेर, देखें लेटेस्ट प्वॉइंट्स टेबल का हाल

0
522

IPL 2022 Points Table में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। लखनऊ सुपर जांयट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 6 अंक है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर मुकाबले को जीत लिया। इस जीत के साथ लखनऊ की टीम ने हैट्रिक पूरी की। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 149 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 4 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया।

केकेआर के खाते में पास छह प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण टीम पहले पायदान पर है। वहीं दिल्ली कैपिट्लस की तीन मैचों में दूसरी हार है। मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाज ने अभी तक एक भी जीत दर्ज नहीं की है।

IPL 2022 Points Table

टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टप्वॉइंट्सनेट रनरेट
कोलकाता नाइट राइडर्स431006+1.103
लखनऊ सुपर जायन्ट्स431006+0.256
राजस्थान रॉयल्स321004+1.218
गुजरात टाइटन्स220004+0.495
पंजाब किंग्स321004+0.238
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर321004+0.159
दिल्ली कैपिटल्स312002-0.116
चेन्नई सुपरकिंग्स303000-1.251
मुंबई इंडियंस303000-1.362
सनराइजर्स हैदराबाद202000-1.825

वहीं चार टीमें ऐसी हैं, जिनके खाते में चार-चार प्वॉइंट्स हैं। मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पृथ्वी शॉ ने ताबड़तोड़ 61 रनों की पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई भी तेज तर्रार बैटिंग नहीं कर सका। कप्तान ऋषभ पंत ने 36 गेंद पर नॉटआउट 39 रन बनाए, वहीं सरफराज खान ने 28 गेंद पर नॉटआउट 36 रनों की पारी खेली। डेविड वॉर्नर इस मैच के साथ टीम में वापसी करते दिखे, लेकिन 12 गेंद पर चार रन बनाकर ही आउट हो गए।

IPL 2022 Points Table

लखनऊ सुपर जायन्ट्स की ओर से क्विंटन डिकॉक ने 52 गेंद पर 80 रन ठोके। उन्होंने अकेले दम पर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। लखनऊ सुपर जायन्ट्स की ओर से रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिए। डिकॉक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

संबंधित खबरें:

IPL 2022 Live Streaming Free में कैसे देखें, ये रहे 4 Apps जिससे बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं आईपीएल

IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here