IIT Kharagpur Recruitment 2022 के तहत Grade-A के लिए निकली भर्तियां, 30 जनवरी है आवेदन की आखिरी तारीख

0
568
IIT Kharagpur Recruitment 2022
IIT Kharagpur Recruitment 2022

IIT Kharagpur Recruitment 2022: Indian Institute Of Technology (IIT) Kharagpur ने Group-A के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। Group-A के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती तीन साल के Contract पर की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार IIT Kharagpur की आधिकारिक वेबसाइट iitkgp.ac.in पर जाकर 30 जनवरी, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के द्वारा 8 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

IIT Kharagpur Recruitment 2022 Eligibility Criteria

IIT Kharagpur Recruitment 2022 Educational Qualification

  • Medical Officer: इस पद के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 55% अंकों के साथ MBBS Degree या समकक्ष ग्रेड के साथ किसी अस्पताल में कम से कम 3 साल का work Experience होना चाहिए।
  • Assistant Registrar: इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से UGC Point Scale में न्यूनतम 55% अंकों के साथ Master Degree हासिल की होनी चाहिए।
  • Administrative Officer: इस पद के लिए आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से UGC Point Scale में न्यूनतम 55% अंकों के साथ Master Degree हासिल की होनी चाहिए।
education

IIT Kharagpur Recruitment 2022 Age Limit

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

9k=

IIT Kharagpur Recruitment 2022 Application Fees

Group-A के पदों के लिए अनारक्षित उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा वहीं SC, ST, PwD और Female Candidates को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

application

IIT Kharagpur Recruitment 2022 Salary

Medical Officer, Assistant Registrar और Administrative Officer के पद पर नियुक्त उम्मीदवारों को 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये तक का मासिक वेतन दिया जाएगा।

IIT Kharagpur Recruitment 2022 Vacancy Details

PostVacancy
Medical Officer3
Assistant Registrar2
Administrative Officer3
online application

IIT Kharagpur Recruitment 2022 की आवेदन प्रक्रिया

चरण-1. सबसे पहले योग्य उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट iitkgp.ac.in पर जाएं।
चरण-2. होमपेज पर दिए गए “Quick Links” पर क्लिक करें
चरण-3. अब “Non-Teaching Position” पर क्लिक करें।
चरण-4. इसके बाद अपना Online Application Form भरें।
चरण-5. अंत में अपना फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका Print Out निकाल लें।

यह भी पढ़ें:

Northern Railway Central Hospital Recruitment में निकली 29 भर्तियां, बिना परीक्षा होगा चयन

RSMSSB APRO Recruitment की परीक्षा 24 अप्रैल को होगी आयोजित, यहां देखें संशोधित नोटिफिकेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here