IGNOU: इग्नू के जनवरी 2022 सत्र में दाखिला के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

0
500
APN News Live Updates:
APN News Live Updates:

IGNOU(इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय) ने अपने आधिकारीक वेबसाइट पर जनवरी 2022 सत्र के लिए एडमिशन शुरू कर दिया है। अपने पसंद के विषय में आवेदन करने के लिए छात्र को आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा। अप्लाई करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2022 है।

jeans in bihar

IGNOU ने ट्वीट पर साझा की जानकारी

इग्नू ने अपने ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा, “जनवरी 2022 का नया प्रवेश सत्र शुरू हो गया है। जनवरी 2022 सत्र के लिए नए प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2022 है। इसके साथ ही एडमिशन करने की लिंक भी साझा की।


IGNOU के नए सत्र के लिए आवेदन शुल्क

जनवरी 2022 सत्र में आवेदन करने के लिए 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। आरक्षित जातियों को केवल एक विषय में आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी। अगर छात्र एक से अधिक विषय में छूट की मांग करता है तो उसके सभी आवेदन अस्वीकार कर जिए जाएंगे।

इग्नू ने विभिन्न विषयों में दाखिले की आवेदन प्रक्रिया शुरू

इग्नू ने विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों जैसे MSCMACS, PGCMDM, PGDMCH, PGDGM, PGDHHM, PGDHIVM, DNA कोर्स में दाखिला करने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है। इन पाठ्यक्रमों का संचालन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा।

du

इग्नू के नए सत्र के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

  • चरण-1 इग्नू के आधिकारीक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं।
  • चरण-2 “New Registration” लिंक पर क्लिक करें।
  • चरण-3 मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यान से भरें।
  • चरण-4 फॉर्म भरते समय अपना Registration Number और Password याद कर लें क्योंकि आगे इसकी जरूरत पड़ेगी।
  • चरण-5 अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • चरण-6 अंत में अपने फॉर्म का प्रिंटआउट निकलवा कर रख लें।

इग्नू की Official Website

इग्नू की Registration Form Link

यह भी पढ़ें:

IGNOU 2021: इग्नू ने बढ़ाई PhD प्रवेश परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि, 30 दिसंबर है आखिरी तारीख

IGNOU December TEE Exam Form 2021: टर्म एंड एग्जाम के आवेदन की अंतिम तिथि आज, जल्दी करें आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here