IGNOU 2022 Session: दो नए विषयों में शुुरू हुआ B.A कोर्स, यहां पढ़ें जानकारी..

0
407
IGNOU PhD 2022 Answer Key
IGNOU PhD 2022 Answer Key

IGNOU 2022 Session: IGNOU ने सत्र 2022 में दो नए विषयों में B.A Course कराने का निर्णय लिया है। अब इग्नू संस्कृत और उर्दू भाषा में रुचि रखने वाले छात्रों को B.A Honors भी कराएगा। Indira Gandhi National Open University (IGNOU) 2022 के लिए संस्कृत और उर्दू में B.A Honors Degree Program शुरू करेगा। संस्कृत और उर्दू भाषा में B.A Honors का कोर्स करने के इच्छुक छात्र IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignouiop.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

IGNOU
IGNOU

वर्चुअल समारोह में हुई थी घोषणा

IGNOU 2022 Session: IGNOU ने इस पाठ्यक्रम की घोषणा एक वर्चुअल समारोह के दौरान की। इस वर्चुअल समारोह में संस्कृत और उर्दू के प्रोफेसर मौजुद थे। इसमें Pro. Nazma Akhtar (VC, Jamia Milia Islamia), Pro. Sheikh Akil Ahmed (Director, NCPUL, MOE), Pro. Murli Manohar Pathak (VC, Lal Bahadur Shashtri National Sanksrit University), Pro. Madhusudan Penna (VC, Kavikulguru Sanskrit University, Ramtek) उपस्थित थे।

साथ ही, उर्दू और संस्कृत कोर्स के शुभारंभ को संबोधित करते हुए IGNOU के VC Pro. Nageshwar Rao ने कहा कि हम सभी अपने दैनिक जीवन में उर्दू के कई शब्दों का इस्तेमाल करते हैं और भाषाओं का यह समामेलन हमारी संस्कृति को अद्वितीय बनाता है।

IGNOU 2022 Session में शुरू किए गए है और कोर्स

IGNOU 2022 Session: हाल ही में यूनिवर्सिटी ने Environmental and Occupational Health में P.G Program और Diploma का Online Course शुरू किया है। यह प्रोगाम इग्नू के School Of Interdisciplinary And Trans-disciplinary Studies द्वारा चलाया जाएगा। ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स इस कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignuiop.samarth.edu.in पर  31 जनवरी, 2022 तक PG/MA और Diploma दोनों कार्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

online application

कैसे करें IGNOU 2022 Session में Apply

  • चरण-1 सबसे पहले उम्मीदवार ignouiop.samarth.edu.in पर जाएं।
  • चरण-2 अब “New Registration” पर क्लिक करें।
  • चरण-3 इसके बाद Registration Form भरें, Form पूरा भरने के बाद आपकी Email ID पर Username और Password Receive होगा।
  • चरण-4 अब उन Login Credentials से पोर्टल पर Login करें।
  • चरण-5 इसके बाद सभी Documents की Scanned Copy जमा करें और Online Mode (Net Banking/Credit Card/ Debit Card) के माध्यम से Application Fee का भुगतान करें।
  • चरण-6 अंत में अपना Registration Form जमा कर दें और भविष्य के लिए Registration Form का Print Out निकलवा लें।

यह भी पढ़ें:

IGNOU New Course 2022: इग्नू ने PG Program में लॉन्च किया नया कोर्स, यहां देखें डिटेल्स

IGNOU PhD Admission 2022 की परीक्षा की तारीख तय, यहां जानें डिटेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here