Hyundai Aura price hike: हुंडई ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका! Hyundai Verna, Aura सहित कई कारों की कीमतों में 13,000 रुपये तक की बढ़ोतरी

हुंडई मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपने कई कारों के दाम में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने एक साथ कई कारों के दाम में 13,000 रुपये तक का इजाफा किया है।

0
534
Hyundai Aura price hike
Hyundai Aura price hike

Hyundai Aura price hike: हुंडई मोटर इंडिया कंपनी ने बिना किसी जानकारी के गुपचुप तरीके से अपने कई कार मॉडल की कीमतों में इजाफा कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने अपनी सभी हैचबैक और सेडान को महंगा किया है। इन कारों में सेंट्रो (Santro), ग्रैंड i10 निओस (i10 Nios), i20, ऑरा (Aura) और वरना (Verna) शामिल हैं। इन सभी कारों में न्यूनतम 3000 और अधिकतम 13000 रुपये तक का इजाफा किया गया है।

Hyundai Aura price hike: हुंडई वरना (Hyundai Verna)- 13000 रुपये तक महंगी

Hyundai Verna
Hyundai Verna

हुंडई वरना के सभी 12 वैरिएंट मंहगे हो गए हैं। कंपनी ने इन कारों में 13,000 रुपये का इजाफा किया है। बता दें कि सबसे ज्यादा इजाफा इन कारों में ही किया गया है। इन कारों की एक्स-शोरूम कीमत अब 9,40,600 रुपये है, वहीं टॉप वैरिएंट वाली कारों की कीमत अब 15,44,600 रुपये हो गई है।

हुंडई ऑरा (Hyundai Aura)- 9000 रुपये तक महंगी

Hyundai Aura price hike
Hyundai Aura price hike

कंपनी ने इस कार के कुल 12 वैरिएंट में से 10 वैरिएंट को महंगा कर दिया है। इन 10 वैरिएंट में पेट्रोल और डीजल दोनों शामिल हैं। कंपनी ने पेट्रोल के 8 वैरिएंट और डीजल के 2 वैरिएंट को महंगा किया है।

Hyundai Aura price hike: ग्रैंड i10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios)- 9000 रुपये तक महंगी

Hyundai Grand i10 Nios
Hyundai Grand i10 Nios

ग्रैंड i10 निओस के कुल 15 वैरिएंट में पेट्रोल, डीजल और CNG तीनों शामिल है। सभी को मंहगा कर दिया गया है। बता दें कि 15 में से 8 Petrol , 2 CNG और 3 Diesel वैरिएंट को महंगा कर दिया गया है। इन कारों के रेट में 9000 रुपये का इजाफा किया गया है।

हुंडई i20 (Hyundai i20)- 5100 रुपये तक महंगी

Hyundai Grand i10 Nios
Hyundai i20

दो अलग मॉडल में आने वाली i20 लग्जरी कार के रेट में कंपनी ने मिनिमम 5000 रुपये और मैक्सिमम 5100 रुपये का इजाफा किया है। कंपनी ने इस कार के सभी 16 वैरिएंट की कीमतों में इजाफा किया है। इस कार में पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल शामिल हैं

सेंट्रो कार (Hyundai Santro) – 4000 रुपये का इजाफा

Hyundai Santro
Hyundai Santro

हैचबैक (Hatchback) कार के कुल 10 वैरिएंट में से 4 वैरिएंट को महंगा कर दिया गया है। जिसमें ईरा, मेगना, स्पोर्ट्ज और ऐस्टा शामिल हैं। इन कारों के लिए अब आपको मिनिमम 3000 रुपये और मैक्सिमम 4000 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here