Pay Commission News: Himachal Pradesh के सरकारी कर्मचारियों को मिला नया Pay Commission, मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन

0
497
Dearness Allowance
Dearness Allowance

Himachal Pradesh के कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों के लिए खुशी की खबर है। सरकार ने राज्य में क़ॉन्ट्रैक्ट का कार्यकाल कम कर दिया है। अब प्रदेश में 3 साल के बजाय दो साल में कॉन्ट्रैक्ट कर्मी पक्के हो जाएंगे। साथ ही सीएम जयराम ठाकुर ने साल 2016 का पे-कमीशन देने का एलान किया है। सीएम ने कहा कि साल 2022 में फरवरी में सरकार कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान दिया जाएगा। मेडिकल बिलों के भुगतान के लिए सरकार ने 10 करोड़ रुपये बजट की स्वीकृति भी दे दी है।

कर्मचारियों पर 8 प्रतिशत अधिक खर्च करेगी सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा है कि छठे वेतन आयोग के जारी होने के बाद कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए लगभग 50 फीसदी बजट खर्च होगा। इससे पहले, राज्य में कुल बजट का 42 प्रतिशत हिस्सा ही खर्च होता था। राज्य के कुल बजट में कर्मचारियों व पेंशनर्स की हिस्सेदारी में 8 प्रतिशत इजाफा होगा।

चुनावी साल में वेतनमान होगा लागू

बता दें कि हाल ही में उपचुनाव में हार के बाद और आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार ने कर्मचारियों पर मेहरबानी दिखाई है। राज्य सरकार के अंतर्गत ढाई से तीन लाख कर्मचारी काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:7th Pay Commission: मोदी सरकार देने जा रही है कर्मचारियों को Diwali Bonus Gift, जानें- कैसे होगी गणना?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here