DSSSB JE Recruitment 2022 में 600 पदों पर निकली भर्तियां, 9 फरवरी है आवेदन की आखिरी तारीख

0
318
DSSSB 2022 exam schedule
DSSSB 2022 exam schedule

DSSSB JE Recruitment 2022: DSSSB की ओर से Junior Engineer के पदों पर आवेदन की लास्ट डेट नजदीक आ चुकी है। Delhi Subordinate Service Selection Board (DSSSB) में Junior Engineer के कुल 600 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाले गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 9 फरवरी, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें, इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 जनवरी, 2021 से शुरू हुई थी। 

DSSSB JE Recruitment 2022 Eligibility Criteria

Educational Qualification

DSSSB JE के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या समकक्ष से Electrical/ Civil Engineering में Diploma किया होना चाहिए। साथ ही, Electrical/ Civil Engineer के रूप में दो साल का Professional Experience होना चाहिए। 

education
education

Age Limit

Delhi State Industrial And Infrastructure Development Corporation Limited (DSIIDC)/Delhi Jal Board (DJB) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, DPT पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्युनतम आयु 18 वर्ष और आधिकतम आयु 27 वर्ष और DTC के पद पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।

DSSSB JE Recruitment 2022 Vacancy Details

यह भर्तियां दिल्ली के विभिन्न सरकारी विभागों जैसे EDMC, NDMC, Delhi Jal Board (DJB) आदि में की जाएगी। इन नियुक्तियों के तहत Civil, Electrical और Section Officer (SO) Electrical Domain के लिए भर्तियां की जाएंगी। इसमें Junior Engineer (Civil) के 575 और Junior Engineer (Electrical) Section Officer के 16 पदों पर भर्ती की जाएंगी।

up exam e1644063673142

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर होगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1 मार्च, 2022 को आयोजित होने वाली Tier-1 परीक्षा में शामिल होना होगा।

DSSSB JE Recruitment 2022: इन बातों का रखें ध्यान

  • DSSSB JE Recruitment Registration Starting Date – 10 January, 2022
  • DSSSB JE Recruitment Registration Last Date- 09 February, 2022
  • DSSSB JE Tentative Exam Date- 01 March, 2022

यह भी पढ़ें:

CISF Fireman Constable Recruitment के तहत निकली बंपर भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई

NHM UP 2022 Recruitment के तहत निकली 2 हजार से अधिक भर्तियां, यहां देखें Selection Process

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here