Delhi University Admission 2023: इसी सत्र से DU करेगा B.Tech के 3 कोर्सेज की शुरुआत, आवेदन से लेकर एडमिशन लेने तक पूरा प्रोसेस जानिए यहां

Delhi University Admission 2023 बीटेक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण करवाते समय नाम, हस्‍ताक्षर और फोटोग्राफ को जेईई2023 से स्‍व-एकीकृत किया जाएगा।

0
133
Delhi University Admission 2023 top news on B.tech Courses
Delhi University Admission 2023

Delhi University Admission 2023: दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में इसी सत्र से पहली बार बीटेक के तीन कोर्स शुरू होने जा रहे हैं। इसके लिए तैयारियां जारी है, विभाग एक पोर्टल भी शुरू करने जा रहा है।बीटेक और मास्‍टर्स के विषयों के दाखिले के लिए पोर्टल 30 जून तक शुरू होने की संभावना है। ध्‍यान योग्‍य है कि इस वर्ष डीयूके 3 कोर्स कंप्‍यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्‍युनिकेशन और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एडमिशन प्रोसेस शुरू होगा।

डीयू के अधिकारियों के अनुसार इन सभी कोर्सेज में दाखिले के लिए 12वींपास होना अनिवार्य है।इसके साथ ही फिजिक्‍स, केमिस्ट्री और मैथ्‍स में टोटल 60 फीसदी या इससे अधिक अंक होना जरूरी है।इसके साथ ही अंग्रेजी कोर या ऐच्‍छिक विषय में भी उत्‍तीर्ण होना आवश्‍यक है।

Delhi University Admission 2023 B.tech Courses
Delhi University Admission 2023.

Delhi University Admission 2023: इन बातों का रखें ध्‍यान

Delhi University Admission 2023: बीटेक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण करवाते समय नाम, हस्‍ताक्षर और फोटोग्राफ को जेईई2023 से स्‍व-एकीकृत किया जाएगा। सभी उम्‍मीदवारों को 3 कोर्सेज के लिए अपनी प्राथमिकताएं देनी होंगी।एडमिशन मेरिट स्‍कोर और छात्रों की ओर से दी गईं प्रेफरेंस के आधार पर होगा। इसके लिए 1500 रुपये आवेदन शुल्‍क चुकाना होगा।

Delhi University Admission 2023: एमए कोर्स के छात्र ध्‍यान दें

पीजी यानी मास्‍टर्स में एडमिशन के इच्‍छुक छात्रों के लिए दाखिले के लिए दो श्रेणियां होंगी। एक श्रेणी में दाखिला कॉमन मेरिट सूची से होगा, जबकि दूसरी श्रेणी में मेरिट लिस्‍ट होगी। दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के 58 विभागों में 77 विषयों में एडमिशन प्रोसेस शुरू होगा।जानकारी के अनुसार डीयू करीब 13500 सीटों पर दाखिला देगा।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here