दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित की जाएंगी लेजेंड्री एक्ट्रेस आशा पारेख, 95 से ज्यादा फिल्मों में कर चुकी हैं काम

0
265
Dadasaheb Phalke Award: लेजेंड्री एक्ट्रेस आशा पारेख को दिया जाएगा दादासाहेब फाल्के पुरस्कार, 95 से ज्यादा फिल्मों में कर चुकी हैं काम
Dadasaheb Phalke Award: लेजेंड्री एक्ट्रेस आशा पारेख को दिया जाएगा दादासाहेब फाल्के पुरस्कार, 95 से ज्यादा फिल्मों में कर चुकी हैं काम

Dadasaheb Phalke Award भारतीय सिने जगत के सबसे बड़े सम्मानों में से एक है। हर साल सिने जगत के किसी एक शख्सियत को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है। आपको बता दें, हिंदी, बंगाली और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कुल 53 दिग्गजों को यह सम्मान दिया जा चुका है। पिछले दो सालों से कोरोना के कारण किसी को इस अवॉर्ड से सम्मानित नहीं किया गया था।

QBqnfC P?format=jpg&name=small
Asha Parekh

आशा पारेख को किया जाएगा Dadasaheb Phalke Award से सम्मानित

Dadasaheb Phalke Award इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2022 के लिए दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख चुना गया है। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी है। अभिनेत्री आशा पारेख को 30 सितंबर को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के दौरान यह अवॉर्ड मिलेगा। इसमें अवॉर्ड के तौर पर एक स्वर्ण कमल मेडल दिया जाता है, साथ ही एक शॉल भी पहनाई जाती है और करीब 10 लाख रुपए की राशि भी मिलती है।

FdpnfgUagAARH2K?format=png&name=small
Asha Parekh

आशा पारेख बीते जमाने की सुपरहिट अभिनेत्रियों में से एक हैं। इन्होंने 60-70 के दशक में कई शानदार फिल्मों में काम किया है। पहले भी अपने अभिनय के लिए उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। आपको बता दें, आशा पारेख को 1992 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था।

सबसे ज्यादा फीस लेती थीं आशा पारेख

आशा पारेख ने बाल कलाकार के रूप में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। आशा पारेख ने घराना, जिद्दी, उपकार, आया सावन झूमके, कटी पतंग, मेरा गांव मेरा देश, कालिया और घर की इज्जत सहित कई फिल्मों में किरदार निभाया है। लेकिन इन्हें असली पहचान नासिर हुसैन की फिल्म ‘दिल दे के देखो’ से मिली थी। इस फिल्म को 1959 में रिलीज किया गया था जिसमें आशा पारेख के साथ शम्मी कपूर नजर आए थे। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद आशा पारेख लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने लगी। बताया जाता है आशा पारेख इस दशक में सबसे अधिक फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में शुमार थीं।

kzmrCn2m?format=jpg&name=small
Asha Parekh

इन सितारों को मिल चुका है ‘दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड’

Dadasaheb Phalke Award उन सितारों को दिया जाता है जिन्होंने सिनेमा जगत में अपना खास योगदान दिया होता है। सबसे पहली बार यह अवॉर्ड 1969 में फर्स्ट लेडी ऑफ इंडियन सिनेमा कही जाने वाली देविका रानी को दिया गया था। इसके बाद 1971 में पृथ्वी राज कपूर को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। Dadasaheb Phalke Award से सम्मानित हो चुके सितारों में म्यूजिक डायरेक्टर और संगीतकार का नाम भी शामिल है।

Wg2BiD r?format=jpg&name=small
Asha Parekh

अब तक Dadasaheb Phalke Award से म्यूजिक डायरेक्टर नौशाद (1981), दुर्गा खोटे (1983), सत्यजीत रे (1984), वी शांताराम (1985), राज कपूर (1987), अशोक कुमार (1988) , लता मंगेशकर (1989), मजरूह सुल्तानपुरी (1993), दिलीप कुमार (1994) , बी आर चोपड़ा (1998), ऋषिकेश मुखर्जी (1999) , आशा भोसले (2000), यश चोपड़ा (2001), देव आनंद (2002), श्याम बेनेगल (2005), मन्ना डे (2007), प्राण (2012), गुलजार (2013), शशि कपूर (2014), मनोज कुमार (2015), विनोद खन्ना (2017), अमिताभ बच्चन (2018) और रजनीकांत (2019) को समामानित किया जा चुका है। इस साल 30 सितंबर को अभिनेत्री आशा पारेख को भी इस अवॉर्ड से नवाजा जाएगा।

संबंधित खबरें:

Alia in Hollywood: हॉलीवुड में आलिया भट्ट की एंट्री, डेब्यू मूवी का फर्स्ट लुक आउट

Chann Pardesi Song: फिल्म ‘Goodbye’ का नया गाना ‘चन्ना परदेसी’ रिलीज, प्यार में खोए दिखे अमिताभ बच्चन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here