सीबीआई के अंतरिम निदेशक एम नागेश्वर राव को प्रमोशन दिया गया है। उन्हें अब अतिरिक्त निदेशक बनाया गया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इस पर मंजूरी दे दी।

सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच टकराव सामने आने के बाद 24 अक्टूबर को राव को अंतरिम सीबीआई निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी।

राव के नाम पर नवंबर 2016 में अतिरिक्त निदेशक के लिए विचार नहीं किया गया और अप्रैल 2018 में इस बैच की समीक्षा के दौरान भी उनके नाम पर विचार नहीं हुआ।

उन्होंने 2016 में संयुक्त निदेशक के रूप में सीबीआई में कामकाज शुरू किया था। उच्चतम न्यायालय ने राव से तब तक कोई नीतिगत फैसला नहीं लेने को कहा, जब तक वह वर्मा और अस्थाना के बीच झगड़े से संबंधित याचिका पर सुनवाई नहीं करता।

नागेश्वर राव 1986 बैच के आईपीएस अफसर हैं। उन्हें 5 साल के लिए CBI का ज्वाइंट डायरेक्टर बनाया गया था। राव की छवि सख्त अफसर की रही है। उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार, स्पेशल ड्यूटी मेडल, ओडिशा राज्यपाल मेडल समेत कई अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।

नागेश्वर राव की पहली पोस्टिंग तालचेर में 1989-90 में हुई थी। तालचेर को कोयला माफियाओं का गढ़ माना जाता था। उन्होंने पोस्टिंग के बाद वहां कानून-व्यवस्था में काफी सुधार किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here