पत्ता गोभी खाने के जबरदस्त फायदे

आज हम पत्ता गोभी खाने के फायदे बताने जा रहे हैं.

 पत्ता गोभी की प्रकृति ठंडी होती है.

पत्ता गोभी को कई नामों से जाना जाता है जैसे, बंद गोभी, करमल्ला आदि.

पत्‍ता गोभी में दूध के बराबर कैल्शियम पाया जाता है जो हड्डियों को मजबूत करता है.

 पेट दर्द के लिए गोभी बहुत फायदेमंद है.

पेट दर्द होने पर गोभी के फूल को चावल के पानी में पकाकर सुबह-शाम लेने से पेट का दर्द ठीक हो जाता है

पत्ता गोभी का सेवन करने से पाचन संबंधित समस्या नहीं होती है.

पत्ता गोभी खाने से खून साफ होता है.

पत्ता गोभी का रस पीने से खून की खराबी दूर होती है.

हड्डियों का दर्द दूर करने के लिए गोभी के रस को गाजर के रस में बराबर मात्रा में मिलाकर पीने से हड्डियों का दर्द दूर होता है.

पीलिया के लिए भी पत्ता गोभी का रस बहुत फायदेमंद है.

 पत्ता गोभी खाने से बवासीर के मस्‍सों से खून निकलना बंद हो जाता है.

खून की उल्‍टी होने पर पत्ता गोभी का सेवन करने से फायदा होता है.

करी पत्ता खाने के फायदे जानने के लिए यहां क्लिक करें...