Bhartiya Janta Party मना रही अपना 42वां स्थापना दिवस, काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा सफर

0
301
Bhartiya Janta Party
Bhartiya Janta Party

इस साल Bhartiya Janta Party 6 अप्रैल को अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही है। बीजेपी 1980 से अब तक के एक लंबे सफर के बाद देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। अपने इस सफर में इस पार्टी ने बहुत से उतार-चढ़ाव देखे हैं। कई बार इसको भारी मतों से हारना पड़ा तो कई बार बहुमत से अपनी सरकार भी बनाई है। इस समय बीजेपी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रही है और पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं।

bjppppppp

Bhartiya Janta Party का इतिहास

बीजेपी की शुरूआत 6 अप्रैल, 1980 में हुई। इस पार्टी का उद्देश्य देश में हिन्दू समाज की संस्कृति और रीति-रिवाज को बचाकर रखना था। 1980 में Bhartiya Jana Sangh के कई सदस्यों ने मिलकर Bhartiya Janta Party की शुरूआत करने का फैसला लिया। 1980 में इसकी अध्यक्षता अटल बिहारी वाजपेयी के पास थी।

1984 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को भारी मतों के सात हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद पार्टी ने विश्व हिन्दू परिषद के साथ मिलकर राम जन्मभुमि का मुद्दा उठाया। इसके बाद 1986 से 1990 तक लालकृष्ण आडवाणी पार्टी के अध्यक्ष बने रहे। इसके बाद 1991 के लोकसभा चुनाव के बाद डॉ मुरली मनोहर जोशी 1993 तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने।

इसके बाद 1993 से 1998 तक लालकृष्ण आडवाणी ने पार्टी की अध्यक्षता की और इस दौरान पार्टी देश का जाना माना चेहरा बन गई। 2009 में पार्टी को 116 सीटों के साथ हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद 2014 लोकसभा चुनाव में इस पार्टी ने एक बार फिर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जीत हासिल की। इस समय बीजेपी ने लगातार दो बार लोकसभा चुनाव जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

Bhartiya Janta Party General Election Result Table

Year Seats
198985/543
1991120/543
1996161/543
1998182/543
1999 182/543
2004138/543
2009116/543
2014282/543
2019303/543

संबंधित खबरें:

BJP Foundation Day: PM Modi बोले- कश्मीर से कन्याकुमारी; कच्छ से कोहिमा तक BJP एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को कर रही है सशक्त

BJP Foundation Day: आज पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे PM Modi; विदेशी दूतों से बातचीत करेंगे नड्डा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here