Ashes के लिए England Cricket Team में प्रमुख खिलाड़ी Ben Stokes की वापसी, लंबे वक्त से थे क्रिकेट से दूर

0
397
Ben Stokes
Ben Stokes

Ashes सीरीज के लिए England Cricket Team का ऐलान हो चुका है। इंग्लैंड ने पहले 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी। अब इस टीम में Ben Stokes को भी शामिल किया गया है। यह सीरीज 8 दिसंबर से शुरू होगी और 18 जनवरी तक खेली जाएगी। जब कुछ दिन पहले टीम की घोषणा हुई थी तब बेन स्टोक्स चोट से रिकवर नहीं कर पाया था इसलिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया, पर अब उन्हें टीम में शामिल किया गया है। टीम की कमान जो रुट ही सँभालेंगे। वहीं दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की भी जोड़ी देखने को मिलेगी।

Ashes के लिए England ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की, बेन स्टोक्स टीम से बाहर

बेन स्टोक्स अपनी उंगली की चोट और मेंटल हेल्थ के कारण लम्बे वक्त से क्रिकेट से नहीं जुड़ पायें हैं लेकिन डॉक्टर्स और इंग्लैंड की मेडिकल टीम ने यह सुनुश्चित किया है कि अब बेन स्टोक्स बाकी खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। बेन स्टोक्स ने अपनी वापसी को लेकर कहा कि, ‘मैंने मेंटल हेल्थ के चलते क्रिकेट से दूरी बनाई और साथ ही मेरी उंगली की चोट भी अब धीरे-धीरे ठीक हो गई है। अब मैं अपने साथी खिलाड़ियों को देखने के लिए बेताब हूँ और मैदान पर उनके साथ खेलने के लिए तैयार भी हूँ। मैं ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रेडी हूँ।’

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एशेज के लिए इंग्लैंड टीम

जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डेविड मलान, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup : Bangladesh के Liton Das से बीच मैदान में लड़ पड़े Sri Lanka के Lahiru Kumara, बाकी खिलाड़ी भी विवाद में कूदे

T20 World Cup : MS Dhoni ने 5 साल पहले बता दिया था कि कभी न कभी यह रिकॉर्ड जरूर टूटेगा, ‘हम कभी तो हारेंगे’

IPL में दो नई टीमों के लिए दुबई में कुछ देर में लगेगी बोली, 22 बिजनेस ग्रुप इस रेस में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here