Bangladesh : मालदीव की राह पर अब बांग्लादेश भी! विपक्ष ने आलापना शुरू किया ‘इंडिया आउट’ का राग…

0
64

Bangladesh : मालदीव-भारत का विवाद अभी ठंडा भी नहीं हुआ है, वहीं भारत के एक और पड़ोसी देश से भारत विरोध के नारों की गूंज आनी शुरू हो गई है। बांग्लादेश की विपक्षी पार्टी की ओर ‘इंडिया आउट’ के नारे लगने शुरू हो गए हैं। हाल ही में बांग्लादेश में चुनाव हुए थे, जिसमें शेख हसीना की पार्टी ने प्रचंड बहुमत से सरकार बनाई है। इस चुनाव में विपक्ष को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद अब विपक्ष की पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने भी मालदीव की सत्ताधारी पार्टी की तरह ही ‘इंडिया आउट’ कैंपेन शुरू कर दिया है।

जिसके बाद ये अनुमान लग रहे हैं कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की तरकीब को इस्तेमाल करके बांग्लादेश के विपक्ष के बड़े चेहरे, खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान ने भी ‘इंडिया आउट’ का कैंपेन शुरू किया है। बता दें कि बीते वर्ष मोहम्मद मुइज्जू ने अपने चुनाव अभियान में इसी नारे को चमकाया था और भारत समर्थक इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को चुनाव में हरा दिया था।

यूरेशियन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की चीफ बेगम खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान ने ‘इंडिया आउट’ के नारे से  कैंपेन की शुरुआत की है। तारिक मौजूदा समय में बीएनपी पार्टी के एक्टिंग प्रेजिडेंट हैं। बीते वर्ष इंडिया आउट के वादों के चलते मालदीव और भारत के बीच तनाव में खटास आनी शुरू हो गई थी। जिसके बाद अब कयास लगने शुरू हो गए हैं कि आने वाले समय में बांग्लादेश से भी भारत के रिश्ते बिगाड़ने की कोशिशें और अधिक बढ़ सकती हैं। हालांकि, बांग्लादेश की मौजूदा सरकार भारत समर्थक के रूप में जानी जाती है।

बीएनपी ने क्यों छेड़ा ‘इंडिया आउट’ का मुद्दा ?

ग्लोबल पॉलिटिक्स के जानकारों की मानें तो बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) बांग्लादेश की इस्लामिक पार्टी है और अमेरिका इसे टियर-III आतंकवादी संगठन घोषित कर चुका है। भारत और अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ एक समान सोच रखते हैं, इसलिए बीएनपी भारत विरोधी माहौल बनाने की कोशिश करती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएनपी पार्टी के लोग ‘भारत बांग्लादेश का मित्र नहीं है और भारत बांग्लादेश को तबाह कर रहा है’ -जैसे नारे लगा रहे हैं। खबरें आ रही हैं कि बीएनपी के कार्यकर्ता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भारत विरोधी नारे फैला रहे हैं, जिससे लोगों की भावनाओं को भड़काने का प्रयास किया जा रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो बीएनपी ‘इंडिया आउट’ के राग को नेपाल तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। भारत को मुद्दा बनाकर भविष्य में बीएनपी बांग्लादेश के तख्त को जीतने की कोशिश में जुट चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here