CM Yogi को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार,’लेडी डॉन’ के नाम से चलाता था ट्विटर अकाउंट

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। 4 फरवरी 2022 को लेडी डॉन नाम के एक ट्विटर हैंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी कि उन्हें बम से उड़ा दिया जाएगा।

0
322
CM Yogi
CM Yogi

CM Yogi: गोरखपुर पुलिस ने यूपी चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र के अहमदपुर निवासी धमकी देने वाला आरोपी सोनू भीम आर्मी का नेता है और ‘लेडी डॉन’ के नाम से ट्विटर अकाउंट चलाता रहा है। उन्होंने ही लेडी डॉन नाम के अपने ट्विटर हैंडल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। बता दें कि भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने 2022 का विधानसभा चुनाव गोरखपुर से सीएम योगी के खिलाफ लड़ा था।

cm yogi
CM Yogi

लेडी डॉन के नाम से ट्विटर

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। 4 फरवरी 2022 को लेडी डॉन नाम के एक ट्विटर हैंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी कि उन्हें बम से उड़ा दिया जाएगा। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले मिली इस धमकी के बाद यूपी पुलिस के होश उड़ गए। यूपी पुलिस ने आरोपी को खोजने की काफी कोशिश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। लेडी डॉन नाम के ट्विटर हैंडल को ट्रेस करते हुए गोरखपुर पुलिस आखिरकार आरोपी तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया।

CM Yogi को लेडी डॉन नाम के ट्विटर हैंडल से उड़ाने की दी थी धमकी

गोरखपुर की कैंट पुलिस ने जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है वह फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र के अहमदपुर निवासी सोनू है। सोनू भीम आर्मी के नेता हैं। गोरखपुर पुलिस यह मान रही है कि भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे थे, इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेडी डॉन नाम के ट्विटर हैंडल से उड़ाने की धमकी दी थी।

रिमांड पर जेल

उस दौरान गोरखपुर के थाना कैंट में मामला दर्ज कर जांच की जा रही थी। जांच में पता चला कि सोनू सिंह पुत्र रामनाथ निवासी अहमदपुर थाना सिरसागंज फिरोजाबाद का नाम सामने आया है। आरोपी जिला जेल आगरा में बंद था। जिसे जिला जेल आगरा से वारंट बी के तहत गोरखपुर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे रिमांड पर लेकर जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here