Argentina Earthquake: अर्जेंटीना में 6.6 तीव्रता का भूकंप, पड़ोसी देश चिली में भी महसूस किए झटके

Argentina Earthquake: भूकंप पड़ोसी मुल्‍क चिली के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में भी महसूस किया गया।अर्जेंटीना और न ही चिली के अधिकारियों ने किसी नुकसान की सूचना जारी की है।

0
87
Argentina Earthquake top news today
Earthquake

Argentina Earthquake: अर्जेंटीना में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 रही। झटके इतने तेज थे कि पड़ोसी देश चिली तक इसके कंपन को महसूस किया गया।हालांकि अधिकारियों ने किसी नुकसान की सूचना अभी तक नहीं दी है।

Argentina Earthquake:भूकंप 171 किलोमीटर की गहराई पर आया

Argentina Earthquake: अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप 171 किलोमीटर की गहराई पर आया था। भूकंप का केंद्र पश्चिमी अर्जेंटीना के न्यूक्वेन प्रांत में था, जो लोन्कोपुए शहर से 25 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में था। भूकंप पड़ोसी मुल्‍क चिली के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में भी महसूस किया गया।अर्जेंटीना और न ही चिली के अधिकारियों ने किसी नुकसान की सूचना जारी की है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here