कौन है आतंकवादी Bitta Karate की पत्‍नी जिसने 2009 में पास की थी Kashmir Administrative Service की परीक्षा?

2011 में Assabah Arjumand Khan ने आतंकवादी Bitta Karate से शादी की थी।

0
2658
Bitta Karate
Bitta Karate

Bitta Karate: विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन वाली The Kashmir Files आने के बाद आतंकवादी फारूक अहमद डर उर्फ बिट्टा कराटे की खूब चर्चा हो रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के आतंकवादी की शादी एक सरकारी नौकरशाह से हुई है और कराटे ने जो कुछ भी किया है उस पर उसे बहुत गर्व भी है।

Bitta Karate की पत्‍नी है सरकारी ऑफिसर

Bitta Karate
Bitta Karate Wife

सबको चौंकाते हुए 2011 में Assabah Arjumand Khan ने 1990 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं की हत्याओं के लिए जिम्मेदार आतंकवादी Bitta Karate से शादी की थी। असबाह खान की बात करें तो उसने 1999 में कश्मीर विश्वविद्यालय से जन संचार और पत्रकारिता में MA किया था। जिसके बाद उसने 2007 तक कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में काम किया।

%E0%A4%85%E0%A4%B9%E0%A4%B9%E0%A4%BF%E0%A4%B9%E0%A4%B9%E2%80%8D%E0%A4%BFBitta Karate

बता दें कि उसने 2003 से 2007 तक जर्मनी से Peace and Conflict Studies का Course भी किया है। 2009 में बिट्टा कराटे की पत्‍नी असबाह ने Kashmir Administrative Service की परीक्षा पास की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिसंबर 2021 तक वो कश्मीर में ग्रामीण विकास के निदेशालय रूप में काम कर रही हैं।

उनसे शादी करना मेरे लिए सम्मान की बात

एक मीडिया वेबसाइट के मुताबिक एक Interview में कराटे की पत्‍नी ने कहा था, ” उनसे (कराटे) शादी करना मेरे लिए सम्मान की बात है। जब मेरे आस-पास के लोगों को पता चला कि मैं एक अलगाववादी के साथ शादी कर रही हूं, तो उन्होंने शुरू में बहुत चिंता जताई, लेकिन मैंने उन्हें समझाया कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। ”

बता दें कि बिट्टा कराटे जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट का अध्यक्ष है। एक Interview में कराटे ने कबूला था कि 1990 के दशक में उसने कई कश्मीरी हिंंदुओं की हत्या की थी। आतंकवाद के आरोप के चलते वो 1990 से 2006 तक जेल में था। 2019 में आतंकवाद को फाइनेंस करने के आरोप में उसे एक बार फिर गिरफ्तार किया गया था।

Bitta Karate
Bitta Karate

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here