UP Election 2022: Mayawati बोलीं- BJP और SP एक ही सिक्के के दो पहलू, कांग्रेस पर भी साधा निशाना

0
462
Mayawati
Mayawati

UP Election 2022: अगले साल Uttar Pradesh में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। राज्य में चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां एक दूसरे पर आक्रामक हैं। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख Mayawati ने मंगलवार को लखनऊ में सत्‍ताधारी बीजेपी समेत समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर भी हमला बोला है।

BSP प्रमुख मायावती ने BJP और SP को लेकर कहा,

”हमें सपा और भाजपा में कोई अंतर नजर नहीं आता। वे एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। वे सिर्फ चुनाव को हिंदू-मुस्लिम का मामला बनाना चाहते हैं। हमें विश्वास है कि हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा, जैसा कि हमें 2007 में मिला था।”

कांग्रेस के चुनावी वादों पर लोग विश्वास नहीं करने वाले: BSP प्रमुख

उत्‍तरप्रदेश में वापसी करने की कोशिश कर रही कांग्रेस पार्टी को लेकर उन्‍होंने कहा,

”राज्य के लोग सपा की तरह कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए कई चुनावी वादों पर आसानी से विश्वास नहीं करने वाले हैं। अगर कांग्रेस ने अपने चुनावी वादों का 50% भी पूरा किया होता तो वे केंद्र, यूपी और देश के अधिकांश राज्यों में सत्ता से बाहर नहीं होती।”

वहीं पेट्रोल-डीजल पर केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी और राज्‍य सरकार द्वारा VAT कम करने पर मायावती ने कहा,

”अब ज़ल्दी ही कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी हार के डर से इनकी कीमतों में जो इन्होंने(भाजपा) थोड़ी कमी की है तो इसकी भी भरपाई यह पार्टी(भाजपा) चुनाव के बाद जनता से ब्याज़ सहित वसूल कर लेगी। इसे भी जनता को ज़रूर ध्यान में रखकर चलना चाहिए।”

BSP का किसी के साथ गठबंधन नहीं होगा

अगले साल Uttar Pradesh में होने वाले विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर उन्‍होंने कहा,

”बहुजन समाज पार्टी(BSP) किसी भी दूसरी पार्टी के साथ किसी भी प्रकार का कोई चुनावी समझौता नहीं करेगी। BSP अकेले अपने दम पर विधानसभा का चुनाव लड़ेगी।”

इसे भी पढ़ें: UP: Bundelkhand में खाद की कमी से गई दो किसानों की जान, Priyanka Gandhi और Mayawati ने जताया रोष

Mayawati ने की मांग, कोरोना से मृतक लोगों के परिवार को जल्द दें आर्थिक सहायता, पहले ही हो चुकी है बहुत देरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here