Madhya Pradesh: बैतूल में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-बस की सीधी टक्कर में हुई 5 की मौत

0
380
APN News Live Updates
APN News Live Updates

Madhya Pradesh के बैतूल में मुलताई-प्रभातपट्टन रोड पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोग मारे गये जबकि 13 लोग घायल बताये जा रहे हैं।

जानकारी मुताबिक हादसा एक तेज रफ्तार ट्रक और बस के बीच हुए टक्कर के कारण हुआ। हादसे में दोनों वाहन सड़क पर पलट गए।

हादसे मे मारे गये 5 लोगों में बस का ड्राइवर भी शामिल है। वहीं 13 घायलों में से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस में कुल 22 यात्री सवार थे।

हादसे में घायल हुए लोगों को बैतूल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है

मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को घटनास्थल से उठाकर नजदीक के बैतूल के जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने हादसे में मारे गये लोगों का पोस्टमार्टम कराया और उनके शवों के परिजनों को सौंप सौंप दिया।

तेज रफ्तार ट्रक ने बस को सीधी टक्कर मार दी

इस मामले में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तेज रफ्तार ट्रक का चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। जिसके कारण यह भीषण हादसा हुआ और ट्रक ने सामने से आ रही बस को सीधी टक्कर मार दी।

इस मामले में बैतूल पुलिस का कहना है कि घायलों के बयान के आधार पर मामले की तफ्तीश की जा रही है और जल्द ही घटना की सही जानकारी जल्द ही उपलब्ध होगी।

घटना के लिए दोषी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर अपने क्लीनर के साथ मौके से फरार हो गया है।

इसे भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput के 5 रिश्तेदारों की सड़क हादसे में मौत, Bihar के लखीसराय में हुई दुर्घटना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here