बिहार के Barauni Refinery में हुआ बड़ा हादसा, 17 कर्मी हुए घायल

0
835
barauni refinary
बिहार के Barauni Refinery में हुआ बड़ा हादसा, 17 कर्मी हुए घायल

बिहार के बेगुसराय में स्थित Barauni Refinery में आज गुरुवार को हुए एक हादसे में 17 कर्मी घायल हो गए है। 17 जख्मी लोगों में से पांच रिफाइनरी कर्मी हैं। जबकि 12 ठेके के मजदूर हैं। जख्मी होने की सूचना के बाद मजदूरों के परिजन रिफाइनरी गेट पर जमा हो गए और हंगामा करने लगे। मौके पर रिफाइनरी प्रबंधन सहित सदर डीएसपी एवं एसडीओ ने पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया और लोगों से हंगामा न करने की अपील की।

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार रिफाइनरी में गुरुवार की सुबह Atmospheric Vacuum Unit के फर्नेश में ब्लास्ट हो जाने से काम कर रहे 17 लोग जख्मी हो गए।

घायलों की स्थिति खतरे से बाहर

बरौनी रिफाइनरी ईडी शुक्ला मिस्त्री ने बताया कि घायलों को रिफाइनरी के अस्‍पताल समेत पास के एक निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। उन्‍होंने बताया कि प्‍लांट में एक महीने से शटडाउन था। दो दिनों से उसे चालू करने का काम चल रहा था। सब कुछ ठीक चल रहा था। एक यूनिट में तकनीकी खराबी के कारण अचानक ब्‍लास्‍ट हो गया। इस कारण वहां मौजूद कर्मी जख्‍मी हो गए।

इसे भी पढ़ें

Kabul Airport के पास दागी गईं मिसाइलें, चारों तरफ धुआं धुआं

1993 मुंबई बम धमाके में कल होगी आरोपियों को सजा, आज ही होनी थी सजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here