IND vs SL: 10, 5, 2…शिवम दुबे ने बल्ले से किया निराश ! श्रीलंका के खिलाफ मैच में मिलेगा मौका ? जानें भारत की संभावित प्लेइंग 11

0
0

IND vs SL ASIA CUP 2025 PLAYING 11: एशिया कप 2025 का सुपर-4 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। भारत पहले ही पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर चुका है। फाइनल 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान या बांग्लादेश में से किसी एक से होगा। उससे पहले भारत अपना आखिरी सुपर-4 मुकाबला 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा। यह मैच टीम इंडिया के लिए रणनीतिक लिहाज से अहम माना जा रहा है, क्योंकि मैनेजमेंट यहां बेंच स्ट्रेंथ को परखने का मौका दे सकता है। इसी बीच सबसे ज्यादा चर्चा ऑलराउंडर शिवम दुबे को लेकर है, जिनका प्रदर्शन अब तक उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा।

शिवम दुबे का प्रदर्शन क्यों बना चिंता का विषय?

शिवम दुबे ने सुपर-4 में बल्ले से कोई खास योगदान नहीं दिया। यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने गेंदबाजी में क्रमशः 3 और 2 विकेट जरूर चटकाए, लेकिन ओमान के खिलाफ मैच में उनकी खूब पिटाई हुई (31 रन)। बल्लेबाजी की बात करें तो 5 में से 3 मुकाबलों में उन्हें बैटिंग का मौका मिला। ओमान और बांग्लादेश के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी निराशाजनक रही। जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उनके बल्ले से मात्र 10 रन (नाबाद) निकले।

  • बांग्लादेश के खिलाफ (सुपर 4): सिर्फ 2 रन और गेंदबाजी में 0/10।
  • पाकिस्तान (सुपर-4) के खिलाफ: बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, गेंदबाजी में 2/33।
  • ओमान के खिलाफ (ग्रुप स्टेज): 5 रन और गेंदबाजी में 0/31।
  • पाकिस्तान के खिलाफ (ग्रुप स्टेज): नाबाद 10 रन।
  • यूएई के खिलाफ(ग्रुप स्टेज): 3 विकेट झटके।

हालांकि गेंदबाजी में उन्होंने कुछ मैचों में योगदान दिया है, लेकिन लगातार विफल बल्लेबाजी के चलते उनकी जगह टीम में सुरक्षित नहीं दिख रही।

श्रीलंका के खिलाफ बेंच स्ट्रेंथ को मिलेगा मौका?

कयास लगाए जा रहे हैं कि श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को आजमा सकती है। रिंकु सिंह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं।

  • गेंदबाजी विभाग: जसप्रीत बुमराह को आराम मिल सकता है। उनकी जगह अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका मिलने की संभावना है।
  • स्पिन विभाग: कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है। हाल के आंकड़े देखें तो कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी की है और लगातार 2 दफा प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं। ऐसे में चक्रवर्ती को रेस्ट मिलने की संभावना ज्यादा है।

शिवम दुबे बनाम रिंकु सिंह

मैच से पहले सबसे बड़ी बहस इस बात पर है कि क्या शिवम दुबे को एक और मौका मिलेगा या रिंकु सिंह को आजमाया जाएगा।

  • दुबे की ताकत: गेंदबाजी में विकल्प और पावर हिटिंग।
  • कमजोरी: लगातार असफल बल्लेबाजी।
  • रिंकु सिंह की दावेदारी: बेहतरीन फिनिशिंग क्षमता और आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन।

यदि मैनेजमेंट उन्हें आराम देता है, तो रिंकु सिंह की टी20आई टीम में वापसी हो सकती है।

विकेटकीपिंग विकल्प – संजू या जितेश?

संजू सैमसन ने विकेटकीपर के तौर पर बेहतरीन काम किया है। हालांकि बल्लेबाजी में उन्हें अभी तक ज्यादा अवसर नहीं मिला। दूसरी ओर जितेश शर्मा बेंच पर इंतजार कर रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला टीम को मौका देता है कि वह जितेश की बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग क्षमता को परखे।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन /जितेश शर्मा, शिवम दुबे/हर्षित राणा/रिंकु सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह/अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

फाइनल से पहले भारत चाहेगा कि सभी खिलाड़ियों को परख लिया जाए ताकि किसी भी स्थिति में सही संयोजन के साथ उतर सके। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला टीम इंडिया के लिए ट्रायल मैच की तरह होगा। शिवम दुबे की जगह पर संशय बना हुआ है। यदि वह बाहर बैठते हैं तो यह रिंकु सिंह और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका होगा।