AUS-A Women vs IND-A Women : दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 114 रनों से दी करारी मात, सीरीज पर किया कब्जा

0
8

भारतीय महिला ए टीम को मैकॉय में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया महिला ए टीम के खिलाफ 114 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। कप्तान राधा यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 187 रन बनाए। जवाब में भारत की पूरी टीम 15.1 ओवर में सिर्फ 73 रन पर सिमट गई। बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया को सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथो 13 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो

188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। भारत की स्टार बैटर शेफाली वर्मा (3) जल्दी आउट हो गईं, उमा छेत्री खाता नहीं खोल सकीं और राघवी बिष्ट (5) भी टिक नहीं पाईं। सिर्फ दिनेश वृंदा (21) और मिनू मानी (20) ही 20 या उससे अधिक का आंकड़ा पार कर सकीं। ऑस्ट्रेलिया की किम गार्थ ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट झटके। जबकि एमी एडगर और सियाना जिंजर ने 2-2 विकेट चटकाकर किम का बखूबी साथ दिया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए हीली की शानदार पारी

ऑस्ट्रेलिया महिला ए टीम की ओर से एलिसा हीली ने 44 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 70 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि ताहलिया विल्सन ने 43 रन जोड़े। वहीं भारत के लिए कप्तान राधा यादव ने अच्छी गेंदबाजी की और दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन भेजा और प्रेमा रावत ने 1 विकेट हासिल किया। जबकि 1 विकेट रन आउट (संजीवन संजना/उमा छेत्री) की बदौलत मिला।

तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला रविवार यानी 10 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा, जिसमें भारतीय महिला ए टीम अपनी साख बचाने के इरादे से उतरेगी।

दूसरे टी20 में दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया ए महिला टीम: एलिसा हीली, ताहलिया विल्सन, अनिका लीरॉयड, कोर्टनी वेब, निकोल फाल्टम (कप्तान व विकेटकीपर), मेडेलीन पेनना, टेस फ्लिंटॉफ, किम गार्थ, सियाना जिन्जर, एमी लुईस एडगर, लूसी हैमिल्टन

भारत ए महिला टीम: शेफाली वर्मा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), वृंदा दिनेश, राघवी बिष्ट, सजीवन सजना, राधा यादव (कप्तान), मिनु मणी, प्रेमा रावत, तनुजा कंवर, टिटास साधु, साइमा ठाकोर