ITR Filing Last Date: टैक्सपेयर्स 31 जुलाई तक करें ITR File, वरना देना पड़ सकता भारी जुर्माना; यहां जानें कैसे कर सकते हैं ITR File

0
303
ITR Filing Last Date: टैक्सपेयर्स 31 जुलाई तक करें ITR File, वरना देना पड़ सकता भारी जुर्माना; यहां जानें कैसे कर सकते हैं ITR File
ITR Filing Last Date: टैक्सपेयर्स 31 जुलाई तक करें ITR File, वरना देना पड़ सकता भारी जुर्माना; यहां जानें कैसे कर सकते हैं ITR File

ITR Filing Last Date: अगर आपने अब तक अपना ITR File नहीं किया है तो आज ही करा लें। वित्त वर्ष 2021-2022 के लिए ITR File करने की आखिरी तारीख नजदीक आ गई है। अब इसके लिए मात्र 4 दिन बच गए हैं। देरी से ITR File करने वालों को पेनल्टी फीस देनी होगी।

income tax department india office

ITR Filing Last Date: कैसे दाखिल करें ITR

  • सबसे पहले आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट incometaxindiaefilling.hov.in पर जाएं।
  • अगर आपके पास रजिस्टर्ड अकाउंट नहीं है, तब अपने पैन कार्ड से रजिस्ट्रेशन करें।
  • अपने इनकम के अनुसार फॉर्म भरें।
  • इसके बाद Return Preparation Software डाउनलोड करें।
  • यह जरूर चेक कर लें जो जानकारी ऑटो अपडेट हुई है या नहीं।
  • अपनी सारी जानकारी को कन्फर्म करें और XML फाइल जनरेट करें।
  • सबमिट रिटर्न सेक्शन पर जाएं और XML फाइल अपलोड करें।
  • अब आपका ITR File हो गया है।
  • कंफर्मेशन के लिए आपकी स्क्रीन और मेल पर मैसेज आएगा।
  • आप Net Banking, Bank ATM, Aadhar OTP, Bank Account, Registered Mobile Number और Email के जरिए E-Verify करें।
CUET 2022 Registration

ITR Filing Last Date: आखिरी तारीख के बाद देना होगा जुर्माना

ITR Filing Last Date तक इंतजार करना आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है। अगर आप ITR file करने में किसी भी तरह की चूक करते हैं तो I.T Department के सामने जवाबदेह होना पड़ सकता है। इन सब खतरों से बचने के लिए आपको समय पर ITR File करना होगा ताकि आप I.T से जुड़ी सभी जानकारियों को अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर सकें और बिना दंड के ITR File कर सकें।

Income Tax,

ITR Filing Last Date: यदि आप समय पर ITR File करते हैं तो समय पर TDS Refund प्राप्त करने में आसानी रहेगी। 31 दिसंबर की समय सीमा के बाद I.T फाइल करने पर I.T Department को Late Filing Penalty भी देनी होगी। Penalty System, AY-19 से शुरू किया गया था जिसमें 5,000 रुपये तक की Penalty लगाई जा सकती है। यदि आपकी सालाना आय 5 लाख से कम है तो 1,000 रुपये का जुर्माना देना होगा।

Pan -Aadhar card linking date increased,last date is 31st March 2019

ITR Filing Last Date: ITR File करने के लिए यह दस्तावेज है जरूरी

  • बैंक या पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट पासबुक
  • PPF Account पासबुक
  • सैलरी स्लिप
  • आधार कार्ड और पैन कार्ड
  • अगर होम लोन है तो उसका बैंक से स्टेटमेंट
  • 80D और 80U के तहत क्लेम डिडक्शन कर रहे हैं तो उसका Valid Proof

संबंधित खबरें:

PAN Card को Aadhaar Card से लिंक कराने की आखिरी तारीख नजदीक, जल्द कराएं लिंक वरना देना पड़ेगा भारी जुर्माना

Ration Card गुम होने पर करें ये काम; दोबारा मिलने लगेगा राशन, साथ ही जानें आखिर आधार कार्ड से लिंक कराना क्यों है जरूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here