World News: किसमायो शहर के होटल में बड़ा बम धमाका, 9 लोगों की मौत और कई घायल

पुलिस के मुताबिक, हमले से थोड़ी देर पहले विस्फोटकों से भरी हुई एक कार होटल के गेट से भी टकराई थी। इसे लेकर अधिकारियों ने कहा था बंदूकधारी तवाकल होटल के अंदर हैं और सुरक्षा बल मौके पर मौजूद हैं। इस्लामिक चरमपंथी समूह अल-शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। पुलिस अधिकारी अबशीर उमर ने द एसोसिएटेड प्रेस को फोन पर बताया कि यह हमला तब शुरू हुआ

0
319
World News: किसमायो शहर के होटल में बड़ा बम धमाका, 9 लोगों की मौत और कई घायल
World News: किसमायो शहर के होटल में बड़ा बम धमाका, 9 लोगों की मौत और कई घायल

World News: सोमाली शहर किसमायो में एक होटल पर कार बम और गोलीबारी की घटना में 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 47 लोगों के घायल होने की खबर है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों से घटनास्थल की घेराबंदी कर सभी हमलावरों को मार गिराया। बीते रविवार की देर शाम को पुलिस ने जानकारी दिया कि सोमालिया के बंदरगाह शहर किसमायो के बीचोंबीच रविवार को कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने एक होटल पर हमला कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, हमले से थोड़ी देर पहले विस्फोटकों से भरी हुई एक कार होटल के गेट से भी टकराई थी। इसे लेकर अधिकारियों ने कहा था बंदूकधारी तवाकल होटल के अंदर हैं और सुरक्षा बल मौके पर मौजूद हैं। इस्लामिक चरमपंथी समूह अल-शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। पुलिस अधिकारी अबशीर उमर ने द एसोसिएटेड प्रेस को फोन पर बताया कि यह हमला तब शुरू हुआ जब एक आत्मघाती हमलावर द्वारा चलाई जा रही कार होटल के प्रवेश द्वार से टकरा गई और फिर विस्फोट हो गया।

World News: सोमाली शहर किसमायो में एक होटल पर कार बम और गोलीबारी की घटना में 9 लोगों की मौत हो गई।
World News: तीन हमलावर होटल परिसर में घुसे

World News: तीन हमलावर होटल परिसर में घुसे

मिली जानकारी के अनुसार, इस विस्फोट के कारण सड़क के किनारे कई छोटी दुकानें नष्ट हो गईं। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, विस्फोट के समय होटल में कुछ सरकारी अधिकारी और वरिष्ठ नागरिक दोपहर का भोजन कर रहे थे। हमले में हताहत होने वाले लोगों की संख्या के बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। जुबालैंड राज्य के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मोहम्मद नसी गुलेद ने कहा कि तीन हमलावर होटल के परिसर में घुसे।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल जल्द हमलावरों को खत्म कर देंगे यह होटल सरकारी अधिकारियों की बैठकों के स्थल के रूप में काफी लोकप्रिय है। बता दें कि किसमायो राजधानी मोगादिशु से करीब 500 किलोमीटर दूर है। अल-कायदा से संबंध रखने वाला संगठन अल-शबाब नियमित रूप से सोमालिया में हमले करता रहता है।

बताते चलें कि इसी साल अगस्त माह में भी इस आतंकी संगठन ने सोमालिया के मोगादिशू स्थित होटल हयात में हमला किया था। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई थी।

संबंधित खबरें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here