मुंबई: गोरेगांव फिल्म सिटी में बड़ी घटना, शूटिंग के दौरान स्टंट मैन का बिगड़ा संतुलन…और फिर

0
1112

मुंबई के गोरोगांव स्थित फिल्म सिटी में बड़ा हादसा हो गया है। यहां पर एक फिल्म की शूटिंग के दौरान कार बुरी तरह पलट गई है। हादसा एक स्टंट सीन शूट करने के दौरान हुआ है। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टंट मैन अपना संतुलन खो बैठा जिसके बाद कार बुरी तरह पलट गई।

मिली जानकारी के अनुसार गोरेगांव फिल्म सिटी में द गर्ल नाम की एक फिल्म की शूटिंग हो रही थी। इस दौरान सड़क पर स्टंट मैन का संतुलन बिगड़ गया और कार हादसे का शिकार हो गई।

स्टंट के अनुसार कार को एक निश्चित जगह पर पलटना था और पलट के घसीटते हुए जाना था लेकिन तय समय और जगह से पहले ही कार पलट गई।

इस हादसे में कैमरा मैन और कैमरा ट्रॉली पर खड़े लोगों के उपर कार गिर गई। हादसा 3 से 4 बजे के बीच हुआ है। एक टैम्पू का भी भारी नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें:

योगी सरकार 1000 एकड़ में बनाएगी भारत की सबसे बड़ी फिल्म सिटी

फिल्म उरी के ‘गरुड़’ जैसा पंख हिलाकर उड़ने वाला ड्रोन चीन ने किया तैयार, गरुड़ के पंखों में लगे हैं थ्री-डी प्रिंटेड प्लास्टिक

घटना में कैमरा मैन बुरी तरह जख्मी हो गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना भयानक मंजर था।

फिल्म की शूटिंग को बीच में ही रोक दिया गया है। सड़क से मलबे को हटाया जा रहा है।

https://www.youtube.com/watch?v=kqtQTBXF01E&t=11s

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here