Vibhajan Vibhishika Smriti Diwas क्या है? जानें इसके बारे में सबकुछ

बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर बंटवारे के समय मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए उस समय को याद किया है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य में शाम को पैदल मार्च निकाला जाएगा। सीएम योगी सरदार पटेल की प्रतिमा और भारत माता की तस्वीर पर पुष्पांजलि और श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

0
177
Vibhajan Vibhishika Smriti Diwas: PM मोदी समेत BJP के तमाम नेता आज मना रहें विभाजन विभीषिका दिवस, जानिए 14 अगस्त के बारे में सबकुछ
Vibhajan Vibhishika Smriti Diwas: PM मोदी समेत BJP के तमाम नेता आज मना रहें विभाजन विभीषिका दिवस, जानिए 14 अगस्त के बारे में सबकुछ

Vibhajan Vibhishika Smriti Diwas: भारत में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर केंद्र सरकार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इस साल पीएम मोदी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। स्वतत्रंता दिवस से एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को मोदी सरकार विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मना रही है। 14 अगस्त वो दिन है जब साल 1947 में देश के दो टुकड़े हुए थे और पाकिस्तान की नींव रखी गई थी।

पाकिस्तान के एक अलग देश बनने के पीछे दर्दनाक कहानी है, जिसमें कई लोगों से उनके अपने बिछड़ गए, उनका घर उनसे छूट गया। पाकिस्तान में 14 अगस्त को स्वतत्रंता दिवस के रूप में मनाया जाता है, लेकिन भारत में इसे विभाजन विभीषिका दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है।

Vibhajan Vibhishika Smriti Diwas: PM मोदी समेत BJP के तमाम नेता आज मना रहें विभाजन विभीषिका दिवस, जानिए 14 अगस्त के बारे में सबकुछ
Vibhajan Vibhishika Smriti Diwas

पीएम मोदी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आज उन लोगों को याद कर रहे और श्रद्धांजलि दे रहे हैं, जिन्होंने विभाजन के समय अपनी जाने गंवा दी। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज विभाजन भयावह स्मृति दिवस पर मैं उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाई और हमारे इतिहास के उस दुखद दौर में पीड़ित सभी लोगों के लचीलेपन और धैर्य की सराहना करता हूं।

Vibhajan Vibhishika Smriti Diwas: बीजेपी देश भर में करेंगी कार्यक्रम

बीजेपी विभाजन की विभीषिका को याद करते हुए आज देशभर में मौन जुलूस निकालेगी। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाम करीब 5 बजे दिल्ली के जंतर मंतर से विभाजन विभीषिका दिवस को मनाने की शुरुआत करेंगे और मौन जुलूस में शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के हर छोटे-बड़े नेता और कार्यकर्ता देश के सभी जिलों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर मौन जुलूस निकालेंगे और भारत बंटवारे के दौर की विभीषिका को याद करेंगे।

वहीं, बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर बंटवारे के समय मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए उस समय को याद किया है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य में शाम को पैदल मार्च निकाला जाएगा। सीएम योगी सरदार पटेल की प्रतिमा और भारत माता की तस्वीर पर पुष्पांजलि और श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इस मौके पर सीएम योगी विभाजन की विभीषिका की प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे।

वहीं, दूसरी ओर हरियाणा में भी आज विभाजन विभीषिका दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर सीएम मनोहर लाल खट्टर कुरुक्षेत्र में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं, गुरुग्राम में केंद्रीय पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

Vibhajan Vibhishika Smriti Diwas: PM मोदी समेत BJP के तमाम नेता आज मना रहें विभाजन विभीषिका दिवस, जानिए 14 अगस्त के बारे में सबकुछ
Vibhajan Vibhishika Smriti Diwas

Vibhajan Vibhishika Smriti Diwas: कब हुई इस दिन को मनाने की शुरुआत

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को मनाने की पहल केंद्र की बीजेपी सरकार ने की। 14 अगस्त 2021 को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से भारत सरकार का गजट जारी किया गया था। इसमें कहा गया था कि भारत सरकार, भारत की वर्तमान और भारत की वर्तमान और भावी पीढ़ियों को विभाजन के दौरान लोगों द्वारा सही गई यातना और वेदना का स्मरण दिलाने के लिए 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में घोषित करती है।

Vibhajan Vibhishika Smriti Diwas: PM मोदी समेत BJP के तमाम नेता आज मना रहें विभाजन विभीषिका दिवस, जानिए 14 अगस्त के बारे में सबकुछ
Vibhajan Vibhishika Smriti Diwas

भारत का विभाजन देश के लिए किसी विभीषिका से कम नहीं था। इसका दर्द आज भी देश को झेलना पड़ रहा है। ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन ने पाकिस्तान को 1947 में भारत के विभाजन के बाद एक मुस्लिम देश के रूप में मान्यता दी थी। लाखों लोग विस्थापित हुए थे और बड़े पैमाने पर दंगे भड़कने के चलते कई लाख लोगों की जान चली गई थी।

14 अगस्त 1947 की आधी रात भारत की आजादी के साथ देश का भी विभाजन हुआ और पाकिस्तान अस्तित्व में आया। विभाजन से पहले पाकिस्तान का कहीं नामो-निशान नहीं था। अंग्रेज जा तो रहे थे, लेकिन उनकी साजिश का ही फल था कि भारत को बांटकर एक अन्य देश खड़ा किया गया।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here