राजस्थान के बारां जिले स्थित किशनगंज विधानसभा सीट के शाहाबाद इलाके में सड़क पर एक बैलेट यूनिट मिलने से हड़कंप मच गया था।

दरअसल राजस्थान में शुक्रवार को दिनभर हुई वोटिंग के बाद शाम उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई थी।

जिसके बाद एक बैलेट यूनिट सड़क किनारे लावारिस मिलने के बाद मशीन की सुरक्षा और गोपनीयता पर सवाल खड़े हो गए थे।

हालांकि पुलिस ने ईवीएम को कब्जे में ले लिया था। इस मामले में अब दो अधिकारियों को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड किया गया है।

खबर के मुताबिक बारां के पास मुगावली में शुक्रवार शाम हाइवे संख्या 27 पर ईवीएम लावारिस पड़ी मिली।

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। मौके पर पहुंचकर शाहबाद पुलिस ने मशीन को कब्जे में ले लिया है।

ईवीएम पर सील लगी हुई थी, इससे पता चलता है कि इस मशीन का इस्तेमाल दिन में हुई वोटिंग के लिए किया गया है। बता दें राजस्थान में 199 सीटों के लिए शुक्रवार को 72.62 प्रतिशत मतदान हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here